किसानों को कृषि बिल समझाने भाजपा लगाएगी गांव के खेतों में चैपाल

भोपाल। कृषि बिल को वापस लेने की मांग को लेकर किसानों के उग्र हो रहे आंदोलन को देखते हुए भाजपा ने अब कृषि बिल के फायदे समझाने के लिए गांवों क

Update: 2021-02-16 06:41 GMT

किसानों को कृषि बिल समझाने भाजपा लगाएगी गांव के खेतों में चैपाल

भोपाल। कृषि बिल को वापस लेने की मांग को लेकर किसानों के उग्र हो रहे आंदोलन को देखते हुए भाजपा ने अब कृषि बिल के फायदे समझाने के लिए गांवों के खेतों में चैपाल लगाएगी। कुछ दिन पहले ही भाजपा ने देश भर में 700 चैपालें और पे्रस वार्ता आयोजित करने का ऐलान किया था।

जिसके तहत किसानों को चैपाल और प्रेस वार्ता के जरिये कृषि बिल के फायदे समझाए जा रहे हैं।

वहीं कृषि बिल के समझाने के लिए किसान सम्मेलन के बाद अब भाजपा एक नए अभियान की शुरूआत करने जा रही है। इसके तहत मंत्री-विधायक कृषि बिल के मायने समझाने के लिए खेतों में चैपाल लगाएंगे। इस अभियान का शुभारंभ मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल द्वारा रविवार को हरदा में किया गया। जहां उन्होंने कृषि बिल को समझाने के लिए किसानों की चैपाल खेत में लगाई।

हरदा के धुरगाड़ा गांव में लगाई गई चैपाल में कृषि मंत्री ने कहा कि किसान का लाभ बिचैलियों द्वारा खा लिया जाता था। लेकिन इस कानून के तहत किसानों को पूरा हक मिलेगा। कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि यह कानून किसानों के हित में है। इस कानून के जरिए किसानों की आय में बढ़ोत्तरी होगी।

किसान आंदोलन : ट्रैक्टर मार्च के बाद, 14 से भूख हड़ताल करेंगे किसान

किसानों का रास्ता रोकने सीमांओं में बढे पुलिसबल, जाम के हवाले हुए पूरा शहर

आक्रोशित हुए किसानों आंदोलन ने किया कटनी मैहर हाइवे जाम, मौके पर पहुंचे अधिकारी

कोरोना सक्रमण को रोकने प्रशासन हुआ सख्त, इस तरह के उठाए जाएगे कदम

आंदोलन संगठनों ने कहा, बात नहीं मानी तो 8 को पूरा भारत बंद

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: 

Facebook WhatsApp Instagram Twitter | Telegram | Google News

Similar News