यात्रीगण कृपया ध्यान दें! Bareilly-Indore स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन इस तारीख से होगी शुरू

Indore-Bareilly Special Express Train: इंदौर से बरेली करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। मिली जानकारी के अनुसार रेलवे प्रशासन ने इंदौर से बरेली (Indore-Bareilly) के बीच स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन (Express Train) शुरू करने का निर्णय लिया है। लंबी वेटिंग और यात्रियों की मांग पर इस ट्रेन को 28 जुलाई से शुरू किया जा रहा है। यह जानकारी भोपाल DRM ने ट्वीट कर दी है। 

Update: 2021-07-22 13:32 GMT

Indore-Bareilly Special Express Train: इंदौर से बरेली करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। मिली जानकारी के अनुसार रेलवे प्रशासन ने इंदौर से बरेली (Indore-Bareilly) के बीच स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन (Express Train) शुरू करने का निर्णय लिया है। लंबी वेटिंग और यात्रियों की मांग पर इस ट्रेन को 28 जुलाई से शुरू किया जा रहा है। यह जानकारी भोपाल DRM ने ट्वीट कर दी है। 

Indore-Bareilly Special Express : 

गाड़ी संख्या 04320 बरेली-इंदौर (04320 Bareilly-Indore Special Express) 28 जुलाई से अगली सूचना तक बरेली से हर बुधवार को सुबह 11.25 बजे चलकर अगले दिन गुरुवार को सुबह 8.55 बजे इंदौर पहुंचेगी। वापसी में 04319 इंदौर बरेली स्पेशल एक्सप्रेस (04319 Indore-Bareilly Special Express) 29 जुलाई से अगली सूचना तक इंदौर से प्रति गुरुवार को शाम 4.47 बजे चलकर शुक्रवार को दोपहर 3.20 बजे बरेली पहुंचेगी। बता दें 21 कोच की यह ट्रेन संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर रुकेगी।

Similar News