घर का कमरा बना मां और दो बच्चों के लिये चिता, जलने से तीन की मौत, मौके पर पहुचे अधिकारीः Dindori News

डिडौरी। जिले के किशन पुरी गांव में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। जब कमरे के अंदर मां और उसके दो मासूम बच्चे जिंदा जल गये। सुबह लोगो ने देखा कि घर से धुंआ निकल रहा है और कमरे में देखे तो हर किसी की ऑखे फटी की फटी रह गई।

Update: 2021-03-18 17:45 GMT

डिडौरी। जिले के किशन पुरी गांव में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। जब कमरे के अंदर मां और उसके दो मासूम बच्चे जिंदा जल गये। सुबह लोगो ने देखा कि घर से धुंआ निकल रहा है और कमरे में देखे तो हर किसी की ऑखे फटी की फटी रह गई।

मां के साथ जल गये दो मासूम बच्चे

कमरे में आग लगने से उसके अंदर मौजूद सपना आदिवासी 27 वर्ष तथा उसकी 6 वर्षीय पुत्री जानकी एंव 4 वर्ष का पुत्र ऋषभ पूरी तरह से जल गये। जिसके चलते तीनों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि महिला का पति शहर में रहकर काम करता है जबकि महिला अपने दोनों बच्चों को लेकर घर में रह रही थी।

आग लगने का कारण अज्ञात

घर और कमरें में आग लगने का कारण अभी अज्ञात है। घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर डिडौरी जिले के कलेक्टर, एसपी सहित अन्य अधिकारी पहुचे है। घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है कि आखिर कार आग कैसे लगी है। 

बताया जा रहा है कि आग की लपटों की जद में आकर घर से लगी हुई दुकाने भी जल गई है। कमरे में महिला ने अग्नि स्नान कर लिया या फिर किसी ने आग लगा दी। चाहे आग लगने का कारण और कुछ भी हो पुलिस की जांच के बाद ही घटना की असली वजह सामने आयेगी।
 

Similar News