मध्यप्रदेश के 50 जिले कोरोना वायरस से प्रभावित, जानिए क्या है आपके शहर का हाल

मध्यप्रदेश के 52 में से 50 जिले मंगलवार तक कोरोना वायरस से प्रभावित हो चुके हैं। यहाँ प्रदेश भर में संक्रमितों का आंकड़ा 6,859 पहुँच गया है।

Update: 2021-02-16 06:23 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के 52 में से 50 जिले मंगलवार तक कोरोना वायरस से प्रभावित हो चुके हैं। यहाँ प्रदेश भर में संक्रमितों का आंकड़ा 6,859 पहुँच गया है। राहत की बात ये है की इनमें से 3571 लोग ठीक भी हो चुके हैं। जबकि अभी तक 300 लोगों की मौत हो चुकी है। यहाँ 2988 केस अभी भी एक्टिव हैं, जिनका इलाज़ चल रहा है। पिछले 24 घंटों में मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से 10 लोगों ने दम तोड़ दिया है।

पुणे से रीवा लौटा युवक, कांटेक्ट में आने से बहन भी हुई Corona Positive, जिले में इतनी हुई संक्रमितों की संख्या

पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल में 3 , इंदौर एवं मंदसौर में दो-दो और उज्जैन, ग्वालियर एवं उमरिया में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

संक्रमण और मौतों के मामले में इंदौर आगे 

कोरोना वायरस से सबसे अधिक 116 मौतें अकेले इन्दौर में हुई हैं जबकि यहीं संक्रमितों की संख्या 3064 भी सबसे ज्यादा है, और उज्जैन में 54, भोपाल में 48, बुरहानपुर में 13, खंडवा में 11, जबलपुर में 9 , खरगोन, मंदसौर एवं देवास में आठ-आठ, होशंगाबाद, धार, सागर, नीमच एवं रायसेन में तीन-तीनए, ग्वालियर में दो और छिंदवाड़ा, सीहोर, आगर मालवा, सतना, झाबुआ, शाजापुर, उमरिया एवं अशोकनगर एक-एक मरीज की मौत हुई है।

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण के 56 नये मामले आये हैं। जबकि भोपाल में 30, उज्जैन में 22, मुरैना में 12, सागर एवं ग्वालियर में नौ-नौ, खंडवा में 8 , बुरहानपुर एवं डिंडोरी में सात-सात नये मरीज मिले हैं।

MP: ग्रीन जोन के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी, बस सहित ये सब चीज़े चालू करने की तैयारी…

इंदौर में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,064 हो गई है, जबकि भोपाल में 1271, उज्जैन में 575, जबलपुर में 212, खरगोन में 118, धार में 111, ग्वालियर 107, रायसेन में 68, खंडवा में 230, बुरहानपुर में 278, मंदसौर में 88, देवास में 83, होशंगाबाद में 37, नीमच में 90, बड़वानी में 40, मुरैना में 83, भिण्ड में 49, सागर में 77, रतलाम में 31, रीवा में 28 एवं डिंडोरी में 16 हो गई है।

प्रदेश के कुल 52 में से 50 जिलों के लोग अब तक कोरोना संक्रमित हो गया हैं। प्रदेश में 2,988 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं और इनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। प्रदेश में अब तक कुल 3,571 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। प्रदेश में अब तक कुल 1,38,584 लोगों की कोविड-19 (Covid -19 )की जांच की जा चुकी है।

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:   FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

Similar News