CHHINDWARA : शासकीय कार्यो के प्रति लापरवाही बरतने पर 2 ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में शासकीय कार्यो के प्रति लापरवाही बरतने पर 2 ग्राम पंचायत सचिव निलंबित किया गया है।

Update: 2021-09-14 01:09 GMT

छिंदवाड़ा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरेन्द्र नारायण (Chhindwara CEO, Zilla Panchayat Harendra Narayan) द्वारा शासकीय कार्यो के प्रति लापरवाही बरतने पर जिले के अमरवाडा (Amarwara)विकासखंड की ग्राम पंचायत भाजीपानी के सचिव सरनसिंग परतेती और ग्राम पंचायत सिंगोड़ी के सचिव  कैलाश साहू को प्रथम दृष्टया दोषी मानकर म.प्र.पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के प्रावधानों के अंतर्गत तत्काल से निलंबित कर दिया गया है।

निलंबन अवधि में दोनों सचिवों का मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय अमरवाडा रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। कार्य सुविधा दृष्टि से ग्राम पंचायत भाजीपानी के सचिव पद का प्रभार ग्राम रोजगार सहायक भाजीपानी उमा बरकड़े और ग्राम पंचायत सिंगोड़ी के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार ग्राम पंचायत मंदानगढ़ के सचिव सुशील पांडे को आगामी आदेश तक के लिये सौंपा गया है।

Tags:    

Similar News