शिवराज सरकार के इन मंत्री के साथ सेल्फी लेने पर देने होंगे 100 रूपए, जानिए वजह...

मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार की संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर (Culture Minister Usha Thakur) के साथ सेल्फी (Selfie) लेने पर आपको 100 रूपए देने होंगे. ये राशि संगठन के कोष में जाएगी. 

Update: 2021-07-18 14:52 GMT

मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार की संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर (Culture Minister Usha Thakur) के साथ सेल्फी (Selfie) लेने पर आपको 100 रूपए देने होंगे. ये राशि संगठन के कोष में जाएगी. 

शिवराज सरकार की संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर का कहना है कि सेल्फी लेने के चक्कर में वक़्त बहुत खराब होता है. जहां जिस टाइम पर पहुंचना होता है उस टाइम पर नहीं पहुँच पाते और लेट हो जाते हैं. 

मंत्री ने बताया कि संगठनात्मक दृष्टि से यह विचार किया गया है. हमारे यहं मंडल कार्यकारिणी है, जिस मंडल में जो जितनी सेल्फी लेंगा,  वह 100 रुपय का शुल्क कोषा अध्यक्ष के पास जमा करेगा. ताकि वह राशि संगठन के ही काम में आएंगी. अपने खंडवा प्रवास के दौरान मंत्री उषा ठाकुर ने सेल्फी को लेकर यह तर्क दिया .

मंत्री बोलीं- बुके की जगह बुक देकर करें सम्मान

वहीं, मंत्री उषा ठाकुर ने यह कहा कि बुके की जगह बुक यानि किताब देकर सम्मान कीजिए, ताकि वह किताब किसी के काम आ सके. यह बात मंत्री उषा ठाकुर ने खंडवा में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही. हालांकि अब अब देखना दिलचस्प होगा कि मंत्री के इस नवाचार पर पार्टी कार्यकर्ता कितना अमल करते है.

Similar News