रीवा में पकड़ा गया रेलवे के टिकट का कालाबाजारी करने वाला कारोबारी, हुई जेल

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:10 GMT

आरपीएफ की दबिश में डेढ़ लाख से ज्यादा के ई-टिकट बरामद

रेलवे के ई-टिकट की कालाबाजारी करने वालों को पकडऩे के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रेल सुरक्षा बल ने फिर एक आरोपी को पकड़ा है। इस बार रीवा में छापा मारते हुए आपीएफ ने डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा कीमत के नए व पुराने टिकट बरामद करते हुए कार्रवाई की है।

आरपीएफ ने बताया, मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी मानसिंह ने मुखबिर की सूचना पर अपनी टीम से रीवा में स्टेट बैंक के पास टूर एंड ट्रेवल्स संगी संसार, म्युजिक एंड मोबाईल सेंटर में दबिश कराई। यहां एसआइ जेडी मिश्रा, एएसआइ महेश प्रसाद मिश्रा, आरक्षक अजीत यादव, पीजे प्रेम व आरक्षक प्रमोद कुमार मिश्रा की टीम ने छापा मारा। दुकान पर मिले संतोष कुमार कुंडलानी पुत्र किशन चंद (24) निवासी सिंधी बस्ती रानी तालाब रीवा हुजूर को पकड़ा गया।

पूछताछ करने पर उसने अपने पर्सनल यूजर आईडी का उपयोग कर रेलवे की कुल 72 ई- रेल टिकटें बनना बताया। इनमें 4 लाइव टिकट मिली जिसकी कीमत 4004 रुपए बताई गई है। इसके साथ ही पुरानी उपयोग की गई 68 नग ई- रेल टिकट की कीमत एक लाख साठ हजार रुपए बताई गई है। अपराध स्वीकार किए जाने पर मौके में ही टिकट सहित एक कंप्यूटर सेट, 2 मोबाइल फोन, 1500 सौ रुपए नकद जब्त कर लिए गए। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत मामला पंजीबद्व किया गया। मामले की जांच एसआइ जीडी मिश्रा को दी गई है। शनिवार को आरोपी को रेल न्यायालय जबलपुर में पेश करते हुए जेल भेजा गया है।

Similar News