बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के अधिकारी पर किया चाकू से हमला

जबलपुर। माइक्रो फाइनेंस कंपनी के फील्ड आफीसर पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया और बैग छीनकर रफूचक्कर हो गए। बताया गया है कि फील्ड आफीसर ड्यूटी से घर लौट रहे थे तभी मझौली खबरा तालाब के पास बदमाशों ने रोक लिया। विरोध करने पर चाकू से हमला कर दिया। मिली जानकारी अनुसार सैलवाड़ा तेंदूखेड़ा दमोह निवासी रत्नेश अहिरवार कटनी स्थित उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक में फील्ड आफीसर हैं। उनका काम लोगों लोन देना और वसूली करना है।

Update: 2021-04-11 09:40 GMT

जबलपुर। माइक्रो फाइनेंस कंपनी के फील्ड आफीसर पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया और बैग छीनकर रफूचक्कर हो गए। बताया गया है कि फील्ड आफीसर ड्यूटी से घर लौट रहे थे तभी मझौली खबरा तालाब के पास बदमाशों ने रोक लिया। विरोध करने पर चाकू से हमला कर दिया। मिली जानकारी अनुसार सैलवाड़ा तेंदूखेड़ा दमोह निवासी रत्नेश अहिरवार कटनी स्थित उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक में फील्ड आफीसर हैं। उनका काम लोगों लोन देना और वसूली करना है।

बाइक ले उड़े बदमाश

बताया गया है कि 9 अप्रैल को वह बाइक से सिहोरा गये थे। जहां से घर लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि मझौली पार करके खबरा तालाब के पास जैसे ही पहुंचे तो पीछे से बाइक सवार तीन युवक आए। युवकों ने बाइक से चाबी निकालने का प्रयास किया। इसके बाद अपनी बाइक सामने अड़ाकर रोक लिया और मेरी बाइक छीन ली और फिर बैग छीनकर भाग निकले। पीड़ित ने बताया कि बैग में 6वीं से लेकर फाइनल इयर तक की अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, परिचय पत्र सहित अन्य कागजात थे। पीड़ित द्वारा मझौली थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस द्वारा बदमाशों की पतासाजी में जुट गई है।

Similar News