कोरोना : JABALPUR की सीमा 2 दिन के लिए सील, पूरा शहर बंद !

जबलपुर। शहर में कोरोना के पॉजीटिव केस मिलने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। देर रात तक दुकानों को बंद कराने के बाद भी जब खतरा बढ़ता

Update: 2021-02-16 06:16 GMT

जबलपुर। शहर में कोरोना के पॉजीटिव केस मिलने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। देर रात तक दुकानों को बंद कराने के बाद भी जब खतरा बढ़ता दिखाई दिया तो जबलपुर कलेक्टर ने जिले की सीमाओं को सील करने का आदेश दे दिया है। अब जिले में आने व जाने वाली बसों को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। इनमें आवश्यक सेवाओं के वाहनों को शामिल नहीं किया गया है। इसके अलावा दो दिन का लॉक डाउन कर पूरा शहर बंद कराया जा रहा है। ये आदेश कलेक्टर जबलपुर भरत यादव ने दिया है।

आदेश का पालन कराने के लिए शहर की पुलिस मुस्तैदी से तैनात कर दी गई है। जिसके बाद शहर की किराना दुकानों समेत अन्य दुकानों को भी बंद कराया जा रहा है। मंदिरों के पट बंद करा दिए गए हैं। इसके अलावा बस स्टैण्ड में यात्रियों की संख्या कम हो गई है।

- सर्राफा कारोबारी के परिवार और पचपेड़ी निवासी छात्र की पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद अब तक करीब डेढ़ सौ से ज्यादा लोग विक्टोरिया अस्पताल में जानकारी देने के लिए पहुंचे हैं कि वह संक्रमण के संपर्क में आए थे यह ऐतिहासिक जांच कराने के लिए पहुंचे हैं ज्यादातर लोगों में अभी किसी प्रकार के संदिग्ध लक्षण नहीं है सर्दी खासी भी नहीं है ऐसे सभी लोगों को डॉक्टरों ने 14 दिन तक होम आइसोलेशन में रहने के लिए कहा है किसी प्रकार का संदिग्ध लक्षण आने पर सूचना देने की नसीहत दी है

पर्यटन विकास निगम ने भी बंद किया पर्यटन। बरगी डैम में पर्यटन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है जबकि नगर परिषद भेड़ाघाट में धुआंधार और पंचवटी में पर्यटन पर रोक है। इन पर्यटन स्थलों पर सन्नाटा छा गया है

Similar News