जियो के टावर की NOC के एवज में रिश्वत लेते महिला सरपंच गिरफ्तार, लोकायुक्त टीम ने की कार्रवाई

मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में जबलपुर लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई की है. यहां एक सरपंच को 4 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया है. जियो नेटवर्क के टावर के लिए उसे NOC देने के एवज में सिवनी जिले की गोपालगंज ग्राम पंचायत की सरपंच द्वारा 4 हजार रूपए की रिश्वत की मांग की थी.

Update: 2021-02-25 15:28 GMT

मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में जबलपुर लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई की है. यहां एक सरपंच को 4 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया है. 

मामले के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता जागेश्वर चंद्रवंशी ने लोकायुक्त जबलपुर में शिकायत की थी कि जियो नेटवर्क के टावर के लिए उसे NOC देने के एवज में सिवनी जिले की गोपालगंज ग्राम पंचायत की महिला सरपंच राजकुमारी बड़कड़े द्वारा 4 हजार रूपए की रिश्वत की मांग की थी.

मामले को लेकर लोकायुक्त टीम ने रणनीति अनुसार गुरुवार सुबह सरपंच राजकुमारी को जागेश्वर चंद्रवंशी के हांथो चार हजार की रिश्वत लेते हुए ट्रैप कर लिया गया है. यह कार्रवाई जबलपुर की लोकायुक्त टीम द्वारा की गई है. 

Similar News