जानिए CM SHIVRAJ ने क्यों कहा कि 'आजकल अपन अलग मूड में है, तीसरी नेत्र खुलने में देर नहीं लगेगी...'

JABALPUR NEWS IN HINDI / जबलपुर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM SHIVRAJ SINGH CHAUHAN) शनिवार 23 जनवरी को ज

Update: 2021-02-16 06:45 GMT

MP CM SHIVRAJ IN JABALPUR / जबलपुर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM SHIVRAJ SINGH CHAUHAN) शनिवार 23 जनवरी को जबलपुर (JABALPUR) पहुंचे। वे जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट से सीधे एक ट्रक ड्राईवर के मोहगांव स्थित घर चले गए एवं वहीं उन्होने नाश्ता किया। नाश्ते में सीएम ने भजिया एवं पोहा खाया।

प्रशासन को किया सचेत

ट्रक ड्राईवर अशोक चौधरी के घर मेल-मिलाप एवं नाश्ता करने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM SHIVRAJ SINGH CHAUHAN) जबलपुर में विकास कार्यों का लोकार्पण करने के लिए कार्यक्रम में पहुंचे। वहां उन्होने एक अलग ही अंदाज में प्रशासन को सचेत किया।

समारोह में सीएम चौहान ने प्रशासन को दो टूक कहा कि ‘माफिया एवं मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहनी चाहिए, अगर रोंकी गई तो फिर शिवराज की तीसरी नेत्र खुलने में देर नहीं लगेगी। बाद में दोष मत देना, क्योंकि आजकल अपन अलग ही मूड में हैं।

हंसी नहीं रोंक पा रहे थे लोग

जबलपुर में सीएम एक अलग ही अंदाज में दिखे। उनके तेवर देखकर कभी लोग चकित हो जाते तो कभी हंसकर लोट पोट हो जाते। सीएम के मूड वाली बात सुनने के बाद तो लोग अपनी हंसी भी नहीं रोंक पा रहे थें।

सीएम ने गरीबों के हक पर यदि कोई डाका डालने की सोचेगा तो मैं उसे चैन से नहीं रहने दूंगा। श्री चौहान ने प्रशासन को सचेत करते हुए कहा कि कार्रवाई की आड़ में कोई अपने अधिकारों को दुरूपयोग न करें। कार्रवाई माफिया एवं मिलावटखोरों के खिलाफ करना है, न कि गरीब या छोटे व्यापारियों के खिलाफ। दो दिवसीय प्रवास पर 25 को रीवा आएँगे मुख्यमंत्री, गणतंत्र दिवस पर करेंगे ध्वजारोहण

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News