ड्रग्स मामला: सैफ अली की बेटी सारा सहित रिया ने लिए 25 लोगों के नाम, न्यूज़ पढ़ दंग रह जाएंगे आप...
मुंबई: ड्रग्स मामले में जब से रिया गिरफ्तार हुई है तब से बॉलीवुड में कई बड़े नामो के दिलो की धढकने तेजी से बढ़ रही है. आपको बता दे की रिया और उनके भाई को NCB ने ड्रग्स मामले में पकड़ा था. जिसके बाद उन्हें 14 दिन की हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है. NCB लगातार रिया पर दबाव बना रही है और पूछने में लगी है इस सब में और कौन-कौन शामिल है. रिया ने NCB को 25 बडे़ नामों का जिक्र किया, जो या तो ड्रग्स लेते हैं या ड्रग पार्टीज का हिस्सा रहते हैं।
सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह और सिमोन खंबाटा की बात करें तो सारा का नाम सुशांत के साथ थाईलैंड की यात्रा में सामने आया था। सिमोन का नाम रिया की ड्रग चैट में लिया गया था। वहीं, रकुलप्रीत का नाम रिया ने एनसीबी की पूछताछ में लिया है।
NCB ने जब बड़ी कड़ाई से रिया से पुछा तो रिया ने खुलासा किया ड्रग्स मामले में बॉलीवुड के 25 से ज्यादा बड़े नाम शामिल है. जिसका धीरे धीरे वो नाम ले रही है. बड़े नामो में नवाब की बेटी सारा अली खान भी शामिल है.
NCB ने बताया की हम खुलासा करेंगे और हम सब पता करने की कोशिश में लगे है की पैसा कहां-कहां से आता था और कौन-कौन देता था।'