20 विधायकों को बोला ओके बाय: यूपी चुनाव के लिए BJP ने कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी है

UP Election Candidates List BJP: बीजेपी ने शनिवार को 107 सीटों के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है जिसमे नए चेहरों को शामिल किया गया है और दागी नेताओं की टिकट काट दी गई है

Update: 2022-01-15 10:51 GMT

UP Election Candidates List BJP: उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 के लिए सत्ताधारी योगी सरकार ने अपने 107 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 107 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमे कई नए चेहरे नज़र आ रहे हैं तो जो पुराने दागी विधायक थे उनमे से कई का टिकट काट दिया गया है। बीजेपी ने 21 नए चेहरों पर दांव लगाया है और 20 नेताओं को ओके- बाय बोल दिया है। 

# CM योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे 

# सिराथू विधानसभा सीट से उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य चुनाव लड़ेंगे 

# मथुरा से श्रीकांत शर्मा चुनाव लड़ेंगे 

# कैराना से म्रंगाका सिंह उम्मीदवार बनेंगी 

21 नए उम्मीदवार 

बीजेपी ने इस बार चुनाव में 21 नए चेहरों के साथ बड़ा दांव खेला है, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 58 में से 57 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पेश किए हैं. दूसरे चरण के लिए 55 में से 48 प्रत्याशियों के नाम जारी किए गए हैं वहीं शनिवार को 107 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है। जिसमे 83 बीजेपी के विद्यायक थे और उनमे से 63 को फिर से मौका दिया गया है जबकि 20 की छटनी कर दी गई है। 

ये देखिये उम्मीदवारों की लिस्ट 

बीजेपी ने अपने यूपी इलेक्शन के कैंडिडेट्स की लिस्ट ट्विटर में शेयर की है। 



Similar News