DELHI: CM KEJRIWAL का सबसे बड़ा ऐलान, FREE SCHEMES को लेकर ये कहा...

DELHI: CM KEJRIWAL का सबसे बड़ा ऐलान, FREE SCHEMES को लेकर ये कहा...NEW DELHI: कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामले से परेशान CM KEJRIWAL ने

Update: 2021-02-16 06:27 GMT

DELHI: CM KEJRIWAL का सबसे बड़ा ऐलान, FREE SCHEMES को लेकर ये कहा...

NEW DELHI: कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामले से परेशान CM KEJRIWAL ने ऐलान किया है की सरकार की FREE SCHEMES कोई नहीं बंद होगी। केजरीवाल ने कहा जनता की सुविधा के लिए चल रही स्कीम को बंद करना बेवकूफी होगी। केजरीवाल ने कहा की सरकारी बजट में थोड़ा कमी लाएंगे और सरकारी योजनायें बंद नहीं होगी।

सात अगस्त को सुशांत सिंह राजपूत की स्मृति में शांतिपूर्ण विरोध की योजना

 केजरीवाल ने कहा की कोरोना और LOCKDOWN के कारण दिल्ली मंदी से गुजर रहा है ऐसी में अर्थव्यवस्था को पटरी में लाना बहुत ज्यादा जरूरी है. केजरीवाल ने कहा की दिल्ली की जनता को कोई भी नुक्सान नहीं होगा। 
आपको बता दे की दिल्ली की जनता सोच रही थी कही पानी और बिजली में सरकार की कैंची न चल जाए लेकिन सरकार के बयान के बाद दिल्ली के नागरिको ने राहत की सांस ली. 

PM मोदी ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति GHANI से राष्ट्र सुरक्षा की चर्चा की

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली से जून में ही लॉकडाउन हटाया गया है। इस बीच केजरीवाल सरकार ने दिल्ली को वैश्विक बाजार से सीधा जोड़ने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। जबकि कुछ अति महत्वूर्ण कदम आने वाले दिनों में भी उठाए जा सकते हैं।

रामलला को 5 अगस्त को होने वाले शिलान्यास समारोह में चढ़ेगा अधभुत चांदी का पान

मुख्यमंत्री गहलोत ने रोका सचिन पायलेट के 3,024 करोड़ रूपए, मचा हड़कंप

जिम एवं योग संस्थानों को खोलने के लिए गाइडलाइन जारी, जाने से पहले आपको पढ़ना जरूरी है ये खबर

[signoff]