मातृभूमि की रक्षा के लिए रानी दुर्गावती का बलिदान देशवासियों को सदैव देता रहेगा प्रेरणा : भूपेश बघेल

मातृभूमि की रक्षा के लिए रानी दुर्गावती का बलिदान देशवासियों को सदैव देता रहेगा प्रेरणा : भूपेश बघेलमुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रानी दुर्गावती

Update: 2021-02-16 06:24 GMT

मातृभूमि की रक्षा के लिए रानी दुर्गावती का बलिदान देशवासियों को सदैव देता रहेगा प्रेरणा : भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस 24 जून पर उनके अदम्य साहस, शौर्य और बलिदान को नमन किया है। श्री बघेल ने कहा है भारतीय इतिहास रानी दुर्गावती जैसी वीरांगनाओं की गौरवशाली शौर्य गाथाओं से भरा हुआ है। उन्होंने किसी के आगे घुटने नहीं टेके और मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिया।
मातृभूमि की रक्षा के लिए रानी दुर्गावती का बलिदान देशवासियों को सदैव प्रेरणा देता रहेगा।

मुख्यमंत्री ने हायर सेकेण्डरी और हाई स्कूल परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आज जारी कक्षा दसवीं, बारहवीं की परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।

अब तक करीब 5 लाख प्रवासी श्रमिक और अन्य लोग सकुशल लौटे छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने हाई स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2020 तथा हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा 2020 के साथ-साथ हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक परीक्षा 2020 के सभी सफल विद्यार्थियों के उज्जवल एवं सुनहरे भविष्य की मंगलकामना की है।
उन्होंने कहा है कि जिस तरह विद्यार्थियों ने इन बोर्ड परीक्षाओं के माध्यम से जिन्दगी के एक अहम चरण में सफलता अर्जित की है, उसी तरह भविष्य में भी वे जिन्दगी के हर क्षेत्र में सफलता अर्जित करें और अपने स्कूल, गांव, शहर के साथ-साथ प्रदेश और देश का नाम रोशन करें
दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम 23 जून को, पढ़िए पूरी खबर मुख्यमंत्री ने परीक्षा में अपेक्षित परिणाम प्राप्त नहीं कर सकने वाले छात्र-छात्राओं को बिना निराश हुए पूरे धैर्य, हिम्मत और मेहनत के साथ निरन्तर अध्ययन करने की समझाईश दी और कहा कि वे नई ऊर्जा एवं उत्साह के साथ तैयारी का संकल्प लें। जिससे उन्हें परीक्षा सहित जीवन में सफलता निश्चय मिलेगी।
मुख्यमंत्री नेे इस वर्ष बेहतर परिणाम के लिए शिक्षकों और पालकों को भी बधाई और शुभकामनाएं दी है। ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:  Facebook
TwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

Similar News