CM BHUPESH BAGHEL की बड़ी सौगात, बस संचालक अब घर बैठे ऑनलाइन ले सकेंगे स्पेशल परमिट

CM BHUPESH BAGHEL की बड़ी सौगात, बस संचालक अब घर बैठे ऑनलाइन ले सकेंगे स्पेशल परमिटबस संचालक अब घर बैठे ही शादी

Update: 2021-02-16 06:25 GMT

CM BHUPESH BAGHEL की बड़ी सौगात, बस संचालक अब घर बैठे ऑनलाइन ले सकेंगे स्पेशल परमिट

बस संचालक अब घर बैठे ही शादी, पिकनिक, मेला और तीर्थयात्रा आदि विशेष कार्य के लिए जारी किए जाने वाले स्पेशल परमिट ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे। CM BHUPESH BAGHEL के निर्देश पर राज्य सरकार द्वारा बस संचालकों को सुविधा देने के लिए स्पेशल परमिट को पूर्ण रूप से ऑनलाइन किया जा रहा है।

CG: मुख्यमंत्री को ईसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 25 लाख रूपए का चेक सौंपा

बस संचालकों को शादी, पिकनिक, मेला और तीर्थयात्रा आदि विशेष कार्य के लिए अस्थायी रूप से परमिट लेना पड़ता है। अब ऑनलाइन प्रक्रिया से अस्थायी परमिट के लिए बस संचालकों को परिवहन कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा और अस्थायी परमिट अब घर बैठे आसानी से प्राप्त हो सकेगा।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बैरिकेट्स तोड़कर गांव वालों ने DM ऑफिस पर बोला धावा,देखे Video

   उल्लेखनीय है कि वर्तमान में विवाह, पिकनिक, मेला और तीर्थयात्रा जाने के लिए स्पेशल परमिट जारी होता है। परिवहन विभाग द्वारा परमिट की इस सम्पर्ण प्रक्रिया को सरल करते हुए इसे ऑनलाइन किया जा रहा है। बस संचालक परिवहन विभाग की वेबसाइट  पर जाकर स्वयं फार्म भरकर स्पेशल परमिट ले सकेंगे।
बस संचालक के द्वारा स्पेशल परमिट के आवेदन से लेकर परमिट हेतु टैक्स और फीस पटाने की सुविधा भी ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी। आवेदन पश्चात् परमिट स्वतः अनुमोदित भी हो जाएगा। जिसे बस संचालक डाउनलोड कर सकते हैं। सरलीकरण करने से न सिर्फ बस संचालकों को घर बैठे परमिट सुविधा उपलब्ध होगी बल्कि परिवहन कार्यालय आने से मुक्ति भी मिलेगी और कोरोना महामारी संक्रमण की रोकथाम में भी सहायता मिलेगी। [signoff]

Similar News