प्रदेश के समस्त कर्मचारी पुराने पेंशन की मांग को लेकर करेंगे जनजागरूकता अभियान

रायपुर. पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा छग के प्रांतीय संयोजक वीरेंद्र दुबे और संजय शर्मा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी रावत के मार्गदर्शन अनुसार प्र

Update: 2021-02-16 06:24 GMT

घरो पर पोस्टर लगाकर सेल्फी के साथ करेंगे माँग

रायपुर. पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा छग के प्रांतीय संयोजक वीरेंद्र दुबे और संजय शर्मा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी रावत के मार्गदर्शन अनुसार प्रदेश के समस्त शिक्षकों,अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील किया है कि आगामी 21 जून को पुरानी पेंशन की बहाली की मांग हेतु देशव्यापी पोस्टर बैनर प्रदर्शन किया जावेगा. जिसमे प्रदेश के समस्त NPS धारक कर्मचारी सम्मलित होंगे.

Chhattisgarh में Corona ने किया हमला, 11 लोगों की मौत, 2273 संक्रमित, पढ़िए

छग में पुरानी पेंशन की मांग के साथ स्थानीय आदेश का भी विरोध दर्ज किया जावेगा जिसमें प्रदेश के समस्त कर्मचारियों का जुलाई माह में लगने वाले वार्षिक वेतनवृद्धि पर छग शासन द्वारा रोक लगाई गई है, उपरोक्त आदेश को वापस लेने की मांग भी इस प्रदर्शन में सम्मलित होगा.

मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप ग्रामीण अंचलों में ’रोका-छेका’ की परंपरा को बनाया जाएगा और अधिक प्रभावी

इसी तरह छग ने अभी तक केंद्रीय वेतनमान नही दिया है जिसके कारण शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों के वेतन में भारी विसंगति व्याप्त है,जिसे दूर करने के लिए लगातार मांग किया जाते रहा है. यह मांग भी 21 जून को होने वाले पुरानी पेंशन देशव्यापी पोस्टर बैनर प्रदर्शन का अहम हिस्सा होगी.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखा पत्र : गरीब कल्याण रोजगार अभियान’ में छत्तीसगढ़ राज्य को सम्मिलित करने का किया अनुरोध

वीरेंद्र दुबे ने बताया कि पुरानी पेंशन,वार्षिक वेतनवृद्धि कटौती आदेश वापसी, वेतन विसंगति दूर करने मांग का यह पोस्टर प्रत्येक शिक्षक और कर्मचारी अधिकारी 21 जून को अपने अपने घर पर पोस्टर के साथ सेल्फी लेकर समस्त सोशल मीडिया, प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भेज कर अपनी मांग को बुलंद करेंगे, जनजागरूकता अभियान के बाद पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा की पूरी टीम के साथ आगे की संयुक्त रणनीति भी बनाई जाएगी.

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:   FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

Similar News