केंद्र सरकार की इस स्कीम से घर बैठे करे रुपया डबल, वो भी पूरी गारंटी के साथ, जल्दी पढ़िए

केंद्र सरकार की इस स्कीम से घर बैठे करे रुपया डबल, वो भी पूरी गारंटी के साथ, जल्दी पढ़िए .Kisan Vikas Patra : देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सरकार की कई ऐसी स्कीम है जिसमे सरकार गारंटेड डबल रुपया देने की घोषणा करती है. जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार की किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) योजना से आपको ज्यादा पैसो के साथ रिटर्न भी ज्यादा मिलेगा। हालांकि ये योजना पोस्ट ऑफिस (Post Office Kisan Vikas Patra Scheme) की है. चलिए आज हम आपको इस योजना के बारे में पूरी जानकारी देते है. 

Update: 2021-04-09 14:49 GMT

केंद्र सरकार की इस स्कीम से घर बैठे करे रुपया डबल, वो भी पूरी गारंटी के साथ, जल्दी पढ़िए 

Kisan Vikas Patra : देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सरकार की कई ऐसी स्कीम है जिसमे सरकार गारंटेड डबल रुपया देने की घोषणा करती है. जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार की किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) योजना से आपको ज्यादा पैसो के साथ रिटर्न भी ज्यादा मिलेगा। हालांकि ये योजना पोस्ट ऑफिस (Post Office Kisan Vikas Patra Scheme) की है. चलिए आज हम आपको इस योजना के बारे में पूरी जानकारी देते है. 

केवीपी पर ब्याज और एलिजिबिलिटी

- केवीपी स्कीम में 6.9 फीसदी ब्याज मिल रहा है।

- इस ब्याज दर से केवीपी में पैसा 124 महीने में आपका निवेश डबल हो जाता है।

- केवीपी को कोई भी ऐसा व्यक्ति खरीद सकता है, जिसकी उम्र 10 साल से ज्यादा हो।

- केवीपी को अकेले या संयुक्त नाम से भी खरीदा जा सकता है।

- अधिकतम 3 संयुक्त नाम से खरीदा जा सकता है।

Fact Check : क्या Modi सरकार OBC, SC और ST को आरक्षण देने वाली धारा 341 हटाने जा रही है, जानिए Viral Message की सच्चाई

 

इतना करना होगा निवेश

- केवीपी में अधिकतम जमा की कोई सीमा नहीं है।

- न्यूनतम 1000 रुपए का निवेश करना जरूरी है।

- ज्यादा निवेश करते हैं तो आपको 100 रुपए के गुणांक में निवेश करना होगा।

- केवीपी में 1000 रुपए के बाद 1100 रुपये का निवेश कर सकते है।

ऐसे निकाल सकते हैं रुपया

- जरुरत पडऩे पर आप केवीपी से आप अपना रुपया निकाल सकते हैं।

- वैसे यहां से पैसा ढाई साल से पहले नहीं निकाला जा सकता है।

- 1000 रुपए जमा करने पर ढाई साल पर निकालने पर मिलेगा 1173 रुपया।

- 1000 रुपए जमा करने पर 3 साल में मिलेगा 1211 रुपया।

- 1000 रुपए जमा करने पर साढ़े तीन में मिलेगा 1251 रुपया।

- 1000 रुपए जमा करने पर 4 साल में 1291 रुपया।

- 1000 रुपए जमा करने पर साढ़े 4 साल में 1333 रुपया

5 से 9 साल के बीच कितना मिलेगा रुपया

- 1000 रुपए जमा करने पर 5 साल में मिलेगा 1377 रुपया।

- 1000 रुपए जमा करने पर साढ़े 5 साल में मिलेगा 1421 रुपया।

- 1000 रुपए जमा करने पर 6 साल में मिलेगा 1467 रुपया।

- 1000 रुपए जमा करने पर साढ़े 6 साल में मिलेगा 1515 रुपया।

- 1000 रुपए जमा करने पर 7 साल में मिलेगा 1564 रुपया।

- 1000 रुपए जमा करने पर साढ़े 7 साल में मिलेगा 1615 रुपया।

- 1000 रुपए जमा करने पर 8 साल में मिलेगा 1667 रुपया।

- 1000 रुपए जमा करने पर साढ़े 8 साल में 1722 रुपया।

- 1000 रुपए जमा करने पर 9 साल में मिलेगा 1778 रुपया।

Similar News