1 अप्रैल से क्या-क्या बदलने वाला है: टोल टैक्स में बढ़त, क्रिप्टो टैक्स, GST, PAN बहुत से बदलाव होने हैं
1 April se kya kya badalne wala hai? एक अप्रैल से वित्तीय वर्ष 2022-23 शुरू होगा, और इसी के साथ कई नियमों में बदलाव हो रहे हैं जो आपको जानना जरूरी है
1 अप्रैल से क्या-क्या बदलने वाला है: एक अप्रैल 2022 से बहुत नियम कायदे बदलने वाले हैं. मालूम हो कि फाइनेंशियल ईयर 31 मार्च को ख़त्म होता है और नया वित्तीय वर्ष 1 अप्रेल से शुरू होता है. और इस बार वित्तीय वर्ष 2022-23 के पहले दिन से सरकार ने कई सेक्टर्स में बदलाव किए हैं.
वित्तीय वर्ष 2022-23 में क्या बदलाव होगा
What will change in the financial year 2022-23: बहुत सी चीज़ों में बदलाव होने हैं जो सीधा एक आम आदमी की जिंदगी में असर डालते हैं. आइये जानते हैं 1 अप्रेल से क्या-क्या नियम बदल जाएंगे
1. प्रोविडेंट फंड (PF) में भी टैक्स देना होगा
जिन कर्मचारियों के PF खाते में 2.5 लाख रुपए से ज़्यादा अमाउंट जमा है, उन्हें अब इसमें मिलने वाले ब्याज का इनकम टैक्स देना होगा। मतलब सैलरी से तो सरकार इनकम टैक्स लेगी ही साथ PF में मिलने वाले ब्याज की मलाई भी सरकार को चाहिए है। 2.5 लाख से ज़्यादा होने पर उसमे मिलने वाले ब्याज का इनकम टैक्स भरना होगा जबकी सरकारी मुलाजिमों के लिए यह लिमिट 5 लाख है। ये नाइंसाफी क्यों भाई?
2. अब सस्ता घर खरीदने में सब्सिडी नहीं मिलेगी
अबतक 45 लाख रुपए से कम कीमत का घर खरीदने में चुकाए गए ब्याज पर धारा 80 EEA के तहत 1.5 लाख की सब्सिडी मतलब अतिरिक्त कटौती मिल जाती थी. यह कटौती धारा 24 B के तहत मिलने वाली 2 लाख रुपए की छूट से अलावा मिलती थी. सरकार ने ये लाभ उन्हें दिया था जो घर खरीदने के लिए 1 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2022 के बीच होम लोन लिए हों. अब ये 1.5 लाख की सब्सिडी देने वाला सिस्टम 1 अप्रेल 2022 से ख़त्म हो जाएगा
3. Cryptocurrency Tax
1 अप्रैल से क्रिप्टोकरेंसी टैक्स लगने लगेगा। वर्चुअल या डिजिटल असेट पर सरकार 30% टैक्स लेगी। जैसे आप अगर क्रिप्टो होल्डर है और आपको इससे मुनाफा होता है तो सरकार को भी 30% प्रॉफिट देना होगा। हां लेकिन आपको लॉस होता है तो सरकार को कोई मतलब नहीं है। मतलब आपका फायदा तो सरकार का फायदा आपका घाटा तो सरकार का कुछ नहीं जाता
4. इलाज और दवाएं महंगी हो जाएंगी
नए वित्तीय वर्ष में इलाज और दवाएं महंगी हो जाएगीं। करीब 800 लाइफ सेविंग ड्रग्स के दाम 10% तक महंगे हो जाएंगे।
5. PAN Aadhaar से लिंक नहीं हुआ तो पैनाल्टी लगेगी
सरकार कई सालों से सरकार गला फाड़-फाड़ के कह रही है 'मित्रों पैन से आधार लिंक कर लो' अब जिन्होंने नहीं किया उनपर लम्बी पैनाल्टी लगेगी। 30 जून 2022 तक 500 रुपए और इसके बाद से 1000 रुपए जुर्माना भरना होगा। और इसके बाद भी कोई बुड़बक पैन से आधार लिंक नहीं करता है तो उसका पैन नंबर की निरस्त हो जाएगा।
6. वरना माल जब्त हो जाएगा
GST में भी एक अप्रैल से बड़ा बदलाव होने को है. अब 20 करोड़ से ज़्यादा टर्नओवर वाले कारोबारियों को ई-इन्वॉइसिंग अनिवार्य रूप से करनी होगी। अगर नहीं किया तो ट्रांसपोर्ट के वक़्त माल ही जब्त कर लिया जाएगा। और खरीदार को मिलने वाले इनपुट टैक्स क्रेडिट रिस्क में पड़ जाएगा
7. ऑडिट ट्रेल फीचर जुड़वाना होगा
हर कंपनी को अपने अकाउंट सॉफ्टवेयर में ऑडिट ट्रेल वाला फीचर एड करना होगा। इससे अकाउंट में ट्रांजेक्शन का हिसाब किताब का रिकॉर्ड रखना होगा। और सरकार जब रिकॉर्ड मांगेगी तो ऑडिट ट्रेल देना होगा।
8. नेशनल हाइवे में टोल टैक्स बढ़ गया
1 अप्रैल से साल 12 बजे से ही नेशनल हाइवे से गुजरना महंगा हो जाएगा। टोल टैक्स में 10 से 65 रुपए तक की बढ़त कर दी जाएगी। छोटे वाहन अब पहले से 10 से 15 रुपए ज़्यादा देंगे और बड़े वाहन 65 रुपए तक ज़्यादा टोल टैक्स देंगे
इन बदलावों को भी देख लीजिये
75 साल से ऊपर वाले बुजुर्गों को रिटर्न नहीं भरना पड़ेगा
कोरोना के इलाज में मिली 10 लाख की रकम में कोई टैक्स नहीं लगेगा
म्युचुअल फंड में अब सिर्फ UPI या नेटबैंकिंग से इन्वेस्टमेंट होगा