Airtel के इस प्लान ने मचाया तहलका, यूजर्स की हुई चांदी, जानिए!

एयरटेल (Airtel) के इस प्लान ने धमाका मचाया है.

Update: 2021-11-15 12:41 GMT

AIRTEL

नई दिल्ली. जियो (Jio) और आईडिया (Idea) को टक्कर देने वाली टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) इन दिनों अपने प्लान से ग्राहकों को दिल जीत रही है. हाल ही में एयरटेल ने एक शानदार प्लान लांच किया है. एयरटेल के 249 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के साथ 500MB मुफ्त दैनिक डेटा देना शुरू कर दिया है. एयरटेल ने के  'थैंक्स ऐप' के जरिए यूजर्स रोजाना 0.5 जीबी या 500 एमबी डेटा रिडीम कर सकते हैं. 

ऐसे मिलेगा 2GB डाटा 

बता दे की 249 रुपये प्लान में 500MB मुफ्त डेटा जोड़ा गया है. यहां यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि इस योजना में प्रतिदिन 1.5GB मुफ्त डेटा की पेशकश की गई थी और अब डेली कुल डेटा सीमा को बढ़ाकर 2GB कर दिया गया है. इसके अतिरिक्त, यह प्लान एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 SMS प्रति दिन भी प्रदान करता है.

249 रुपये वाला प्लान

एयरटेल की 249 रुपये वाले प्लान की वैलेडिटी 28 दिनों की है. इस प्लान में रोज 1.5GB डेटा मिलता है, यानी 28 दिन के लिए 42GB डेटा मिलता है. अब यजर को इस प्लान में 56GB डेटा मिलता है, यानी प्रतिदिन 2GB डेटा.

ऐसे रिडीम करें

249 रुपये पैक रिचार्ज कराने के बाद  एयरटेल थैंक्स ऐप खोलें और रिडीम फ्री 500MB डेटा विकल्प चुनें. यूजर्स को पैकेज के 28 दिनों तक हर दिन डेटा रिडीम करने की इस प्रक्रिया को दोहराना होगा.

Tags:    

Similar News