Tata Air Asia India Deal: पूरी तरह टाटा की हो गई एयर एशिया इंडिया! 100% मालिकाना हक़ मिल गया

Tata Air Asia India Deal: टाटा को CCI ने एयर एशिया इंडिया का 100% मालिकाना हक़ दे दिया

Update: 2022-11-02 12:26 GMT

Tata Air Asia India Deal: टाटा कंपनी के पास अब 4 एयरलाइन कंपनियां हो गई हैं. Air India के बाद Air Asia India भी पूरी तरह Tata की हो गई है. एयर एशिया एविएशन ग्रुप लिमिटेड ने बुधवार 2 नवंबर को टाटा ग्रुप के शेयर परचेस अग्रीमेंट में हस्ताक्षर किए. इसके लिए कॉम्पिटिशन कमीशन और इंडिया (CCI) ने जून में ही टाट को एयर एशिया इंडिया की पूरी हिस्सेदारी खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी. 

एयर एशिया इंडिया में टाटा की हिस्सेदारी 

Tata's Share In Air Aisa India: अबतक एयर एशिया इंडिया में टाटा की हिस्सेदारी सिर्फ 83.67% हुआ करती थी. दो साल पहले दिसम्बर में ही टाटा ने अपने शेयर बढ़ाए थे. बची हुई बाकी हिस्सेदारी मलेशियाई एयरलाइन ग्रुप एयर एशिया के पास थी. जो अब टाटा की हो गई है. Air Asia India, Air Asia Aviation Limited की एक सब कंपनी है. 

टाटा के पास है 4 एयरलाइन कंपनियां 

टाटा समूह ने इसी साल Air India को सरकार से वापस खरीदा था, ये डील 18000 करोड़ में फ़ाइनल हुई थी. जिसमे टाटा ने Air India के साथ Air India Express का अधिग्रहण किया था. ये दोनों एयरलाइन लम्बे समय से लॉस में चल रही हैं. टाटा इन्हे प्रॉफिटेबल बनाने में लगा हुआ है 

टाटा एन्ड संस् के पास मौजूदा 4 एयर लाइन कमनीयां है. कंपनी ने चारों एयरलाइन को इंट्रीग्रेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिसमे Air India, Air India Express, Air Asia India और Vistara हैं ये सभी कंपनियां एक ही छत के नीचे ग्राउंड हेंडलिंग फर्म AISATS के ऑफिस से ऑपरेट होंगी 

Tags:    

Similar News