SBI Credit Card: अब क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करना पड़ेगा महंगा, एसबीआई ने बढ़ाई प्रोसेसिंग फीस

SBI Credit Card: एक दिसंबर से EMI खरीद पर 99 रुपए प्रोसेसिंग फीस लगेगी, और ग्राहकों को एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ेगा

Update: 2021-11-30 11:45 GMT

SBI_CREDIT_CARD

SBI Credit Card: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) के क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को अब EMI पर खरीदी करने पर ज़्यादा फीस चुकानी पड़ेगी , एक दिसंबर से कार्ड होल्डर को EMI खरीद और लेनदेन पर 99 रुपए प्रोसेसिंग फीस और देनी पड़ेगी। SBI ने ये जानकारी अपने क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के ईमेल अकाउंट में भेजी है। प्रोसेसिंग शुल्क लगाने के बाद अब खरीदारी महंगी हो जाएगी और EMI ट्रांजेक्शन पर एक्स्ट्रा चार्ज लगेगा 

इनपर भी लगेगा चार्ज 

SBI कार्ड्स ने जानकारी दी है कि अब उनके कस्टमर्स को EMI ट्रांजेक्शन के लिए 99 रुपए की प्रोसेसिंग फीस देनी होगी इसका मतलब है कि अब से ग्राहकों को फ्लिपकार्ट, अमेज़न जैसी वेबसाइट्स से EMI शॉपिंग करने पर भी एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा। 

क्या है नए नियम  

बैंक ने जानकारी दी है कि अगर कस्टमर्स अपने EMI ट्रांजेक्शन को केंसिल करते हैं तो फीस वापस कर दी जाएगी। इसी के साथ ही ट्रांजेक्शन केंसिल होने पर भी बैंक कस्टमर्स को प्रोसेसिंग चार्ज वापस वापस कर देगा। हालांकि EMI के प्री-क्लोज़र होने की स्थिति में ग्राहकों को प्रोसेसिंग फीस देनी  पड़ेगी। 

ईमेल कर दी जानकारी 

SBI ने अपने क्रेडिट कार्ड होल्डर को ईमेल कर के नए नियमों और ट्रांजेक्शन फीस की जानकारी दी है। 1 दिसंबर 2021 से सभी मर्चेंट आउटलेट्स वेबसाइट और ऐप पर EMI ट्रांजेक्शन पर 99 रुपए प्रोसेसिंग फीस लगेगी और टैक्स देना पड़ेगा 

Tags:    

Similar News