Rich List: भारत के सबसे अमीर उद्योगपतियों में MP के 4 बिजनेसमैन भी शामिल
दो अमीर बिजनेसमैन इंदौर के रहने वाले हैं।
दिलीप सूर्यवंशी: MP के सबसे अमीर उद्योगपति
हर साल IIFL Wealth Hurun India Rich List ज़ारी करता है साल 2021 की लिस्ट IIFL ने जारी कर दी है जिसमे भारत के सबसे अमीर उद्योगपतियों में मध्यप्रदेश के भी 4 बिजनेसमैन का नाम भी जुड़ गया है। इस लिस्ट में ऐसे अमीरों की लिस्ट जारी होती है जिनकी संपत्ति 1000 करोड़ रूपए से ज़्यादा होती है। लिस्ट के अनुसार MP में सबसे अमीर शख्स दिलीप सूर्यवंशी है जो दिलीप बिल्डिकॉन के मालिक है। देश के सबसे अमीरबिजनेसमैन की लिस्ट में दिलीप सूर्यवंशी 377 वें नंबर पर है।
कितना पैसा है दिलीप भाई के पास
दिलीप सूर्यवंशी के पास कुल 4100 करोड़ रुपए आंकी गई है। वैसे तो पिछले साल की लिस्ट की तुलना करें तो दिलीप सूर्यवंशी की रैंक कम हुई है लेकिन इस बार की लिस्ट में भी वो IIFL की सूचि में शामिल हो गए हैं। पिछले साल की बात करें तो दिलीप की रैंक 353 थी लेकिन उनकी संपत्ति 2800 करोड़ थी। यानी के एक साल में दिलीप इस साल दिलीप की कुल संपत्ति डेढ़ गुना बढ़ गई फिर भी उनकी रैंक कम हो गई इसका मतलब यही है की जो बाकि बिज़नेसमैन हैं उनकी संपत्ति दोगुना से जयदा बढ़ गई है।
दूसरा आदमी कौन है
दुसरे नंबर पर रिच लिस्ट में दिलीप सूर्यवंशी के साझेदार देवेंद्र जैन का नाम आया है। देवेंद्र जैन के पास कुल संपत्ति 2300 करोड़ रुपए है और लिस्ट में उनकी रैंक 582 में है इतना ही नहीं इंदौर के दो उद्योगपति भी इस लिस्ट में शामिल है जिसमे कोल कारोबारी विनोद अग्रवाल की रैंक 494 है जिनकी संपत्ति 2900 करोड़ रुपए है पिछले साल की तुलना में विनोद अग्रवाल और उनके परिवार की संपत्ति में 1000 करोड़ रुपए का इज़ाफ़ा हुआ है।
इंदौर के सुनील चौरड़िया भी लिस्ट में शामिल
विनोद अग्रवाल के बाद इंदौर के उद्योगपति सुनील चौरड़िया ने भी रिच लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। सुनील चौरड़िया के पास कुल 1300 करोड़ रूपए की संपत्ति है और उनकी रैंक 773 नंबर पर है
भारत में सबसे अमीर कौन है
और कौन होगा भाई रिलाइंस इंडस्ट्रीस के मालिक मुकेश अंबानी इस साल भी भारत के सबसे अमीर उद्योगपति साबित हुए हैं उनकी संपत्ति 7 लाख करोड़ रूपए आंकी गई है। अब इसमें कितने जीरो होते हैं ये बताने के लिए एक पेराग्राफ भी कम पद जाएगा। वहीँ दुसरे नंबर पर अडानी का नाम है जिनकी कुल संपत्ति 5 लाख करोड़ रूपए है। जिस हिसाब से अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी कमाई कर रहे है उस हिसाब से वो दिन दूर नहीं है जब अडानी अम्बानी से आगे निकल कर भारत के सबसे अमीर शख्स बन जाएगें।