Resume Kaise Banae: जॉब के लिए Resume कैसे बनाते हैं प्रेम से समझ लीजिये

How to Make Resume For Job: स्कूल कॉलेज में ये पढ़ाया ही नहीं जाता कि जॉब पाने के लिए अच्छा रिज्यूमे कैसे बनाया जाता है।

Update: 2022-01-17 09:24 GMT

Resume Kaise Banae: भारत में ज़्यादातर कालेजों में दुनिया भर का ज्ञान दिया जाता है लेकिन कोई ये नहीं बताता कि जॉब कैसे मिलती है और जॉब के लिए जो रिज्यूमे (Resume) देना पड़ता है वो कैसे बनता है। लेकिन कोई फिकर की बात नहीं है अपन आपको इसी आर्टिकल में Resume कैसे बनाते हैं ये बता देंगे और वो भी बड़े प्रेम से। 

आपने क्या पढाई की, आपकी स्किल्स क्या हैं, कहां नौकरी की, कितना अनुभव है ये सब बातें रिज्यूमे में लिखी जाती हैं। मान लीजिये कि आपको अपने जीवन में प्रोफेशनल महनत उन 2 पन्नों में उतार देनी होती है। जब भी आप जॉब के लिए जाते हैं तो इंटरव्यू लेने वाला आपके 12th के मार्क्स तो नहीं पूछेगा इसी लिए आपको अपनी अकैडमिक और प्रोफेशनल एक्सपीरिएंस को बढ़िया से सजा कर कंपनी के HR और इंटरव्यू लेने वालों को देना पड़ता है। 

कुछ लोग दूसरों के रिज्यूमे को देख कर उसे कॉपी कर देते हैं, जैसे स्किल्स, एक्सपीरिएंस, वर्किंग प्रोफ़ाइल। HR ऐसे रिज्यूमे को देख कर ही पता लगा लेता है कि सामने वाले ने नकल की है। इसी लिए रिज्यूमे ईमानदारी से बनाना चाहिए जो किए हैं जो जानते हैं वही लिखना चाहिए। 

How to Make A Good Resume 

टॉप ऑफ़ रिज्यूमे: रिज्यूमे में कई चीज़ें लिखी जाती है टॉप से लेकर बॉटम तक आपको सब बताए देते हैं. रिज्यूमे टॉप में हमेशा अपनी पर्सनल डिटेल लिखनी चाहिए जैसे आपका नाम, अड्रेस, ईमेल आईडी, पिता का नाम, फोन नंबर और पासपोर्ट साइज़ फोटो।

शैक्षणिक डिटेल: अब दूसरी लाइन में आपको अपनी शैक्षणिक योग्यता लिखनी हैं। जैसा की आपसे क्या करते बनता है, अब तक आपने किस माहौल में काम किया है, स्कूल/कॉलेज में कौन से विषय से पढाई की कितने नंबर आए ये सब। 

स्किल: आपसे क्या-क्या करते बनता है? जैसे कम्प्यूटर के सॉफ्टवेयर, मशीन ऑपरेशन, मैनेजमेंट, टीम लीड, और जिस जॉब  के लिए आपने आवेदन किया है उससे रिलेटेड क्या बनता है लिखना चाहिए। 

हॉबी: कंपनी को आपकी हॉबी से कोई खास मतलब नहीं रहता है वो सिर्फ अपनी हॉबी इसी लिए जानना चाहते हैं ताकि वो आपकी आदत से यह जान लें कि आपकी आदतें क्रिएटिव हैं या नहीं और आप एक्टिव हैं या नहीं। 

वर्क एक्सपीरिएंस: इसमें आपको अपने बीते कार्य और कार्यालय का नाम लिखना होता है, जितनी जगह आपने काम किया है और क्या काम किया है इसका विवरण देना पड़ता है। और कब से कबतक काम किया है ये भी बताना चाहिए। 

ऑब्जेक्टिव: ऑब्जेक्टिव का मतलब होता है उदेश्य यानी के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए स्टेप। आपको यह लिखना होगा की आपके उदेश्य क्या हैं, आप ऐसा क्या करते हैं जो कंपनी के लिए लाभदायक साबित होगा। 

Resume kaise banae 

Resume बनाने के लिए आपको MS-WORD साफ़्टवेयर में काम करना होगा, और भी कई  ऐप हैं लेकिन ये आसान है और हर जगह अवेलबल है. और अगर आपके पास कम्प्यूटर नहीं है तो आप किसी कैफे सेंटर में जाकर रिज्यूमे बनवा सकते हैं.



Tags:    

Similar News