TATA के इस स्टॉक ने 8 महीने के अंदर पैसा किया डबल
पिछले कुछ महीनों की बात करे तो स्टॉक मार्केट (Stock Market) में काफी फायदा नहीं हो रहा है और यह बिकवाली का शिकार रहा है, इसके साथ-साथ स्टॉक मार्केट औसत रिटर्न ही दे पा रहा है।
Tata Elxsi Share Price In Hindi: पिछले कुछ महीनों की बात करे तो स्टॉक मार्केट (Stock Market) में काफी फायदा नहीं हो रहा है और यह बिकवाली का शिकार रहा है, इसके साथ-साथ स्टॉक मार्केट औसत रिटर्न ही दे पा रहा है। लेकिन कुछ स्टॉक्स के जबरदस्त परफॉर्मेंस की वजह से निवेशक निवेश करने में इंटरेस्ट दिखा रहे हैं। इन स्टॉक्स ने अपने निवेशकों को दिया है मल्टीप्लायर रिटर्न। इन्हीं स्टॉक्स में शामिल है टाटा ग्रुप की कंपनी का स्टॉक Tata Elxsi. आपको बता दें कि मिल रही जानकारी के अनुसार इस स्टॉक ने जल्द ही में NSE पर लाइफटाइम हाई का एक नया रिकॉर्ड बनाया और मात्र 8 महीनों में अपने हर निवेशक का पैसा डबल कर दिया है। पिछले 1 वर्ष में स्टार्क ने 3 गुना से भी ज्यादा रिटर्न दिया है।
Tata Elxsi बनाया बेहतरीन रिकॉर्ड
Tata Elxsi ने एनएसई पर पिछले दिनों 9,420 रुपए का नया लाइफटाइम हाई बनाया है, पिछले सप्ताह के अंतिम शुक्रवार को कारोबार समाप्त होते समय यह स्टॉक ₹8,915 पर बंद हुआ।जानकारी के लिए आपको बता दें कि 8 महीने पहले इस स्टॉक की कीमत थी 4264.55 रुपए। इस तरह से ओवरआल देखा जाए तो मात्र 8 महीनों में इस स्टॉक में 109% से ज्यादा वृद्धि हुई है। अगर किसी निवेशक ने 8 महीने पहले इस स्टॉक में इन्वेस्ट किया होगा तो आज उसका पैसा डबल से भी ज्यादा होगा।
इस वर्ष के बेस्ट मल्टीबैगर में से एक है ये स्टॉक
ऐसा माना जा रहा है कि ये स्टॉक इस साल के बेस्ट multibagger में से एक है, ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले एक महीने के दौरान इस स्टॉक में तकरीबन 35% की तेजी आई। बात करें इस वर्ष की तो अब तक इस स्टॉक में 50% की तेजी दर्ज हो चुकी है। विशेषज्ञों का मानना है कि हो सकता है कि ये स्टॉक 2022 का शानदार मल्टीबैगर स्टॉक बने।
बात करें पिछले 6 महीनों की तो इस स्टॉक में 53% की तेजी आई। पिछले पांच वर्षो में इस स्टॉक ने 1000 फ़ीसदी से भी ज्यादा की तेजी दर्ज की और पिछले 10 वर्षों में Tata Elxsi का ये स्टॉक 100 रुपए से काफी ज्यादा बढ़ चुका है। पिछले 10 वर्षों में इस स्टॉक में लगभग 88.50 गुना की वृद्धि हुई है।
स्टॉक में हुई साल भर के अंदर तीन गुना से ज्यादा वृद्धि
साल भर में रिटर्न काफी ज्यादा हो जाता है 1 साल पहले 5 अप्रैल को बंद होते समय टाटा समूह का यह स्टॉक 2855.80 रुपए पर था, वहीं 1 साल के बाद की बात करें तो यह स्टॉक 3 गुने से भी ज्यादा बढ़ चुका है, यानी कुल मिलाकर 212 फ़ीसदी ऊपर चढ़ चुका है। यानी कि अगर साल भर पहले किसी इन्वेस्टर ने इस स्टॉक में 1 लाख रुपए लगाएं होंगे तो आज उसके पास 3.12 लाख रुपए हो गए हैं।