JIO होगा महिला T20 चैलेंज 2020 सीरीज का टाइटल स्पोंसर

JIO होगा महिला T20 चैलेंज 2020 सीरीज का टाइटल स्पोंसर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने Reliance Jio को महिला T20 चैलेंज 2020

Update: 2021-02-16 06:37 GMT

JIO होगा महिला T20 चैलेंज 2020 सीरीज का टाइटल स्पोंसर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने Reliance Jio को महिला T20 चैलेंज 2020

के टाइटल प्रायोजक के रूप में घोषित किया है।

यह पहली बार है जब किसी प्रायोजक ने BCCI के साथ विशेष रूप से IPL के महिला समकक्ष के लिए साझेदारी की है।

बोर्ड ने आईपीएल टी 20 वेबसाइट पर एक पोस्ट में jio के टाइटल स्पोंसर होने की घोषणा की।

The Cotton Company Men’s Cotton Boxers (Pack of 3)

Full View Full View Full View

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि बोर्ड सभी प्रारूपों में क्रिकेट के खेल को बढ़ाता है,

महिलाओं के खेल को बढ़ाने के लिए फोकस का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र रहा है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि Jio Women की T20 चैलेंज अधिक युवा लड़कियों को खेल अपनाने

और माता-पिता को यह विश्वास दिलाने के लिए प्रेरित करेगी कि उनकी बेटियों के लिए क्रिकेट खेलना एक शानदार करियर अवसर है।

महिलाओं की टी 20 सीरीज शारजाह में 4-9 नवंबर तक चलने वाली है।

5G स्मार्टफ़ोन: 30 हजार रूपए से ज्यादा का फ़ोन सिर्फ 5 हजार में देगा Reliance Jio

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मार्लोन सैमुअल्स ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया

Indian Cricket Team में सेलेक्ट होने के बाद Varun Chakravarthy ने दिया चौकाने वाला बयान…

IPL की ‘The Super Over Girl’ : MI vs KXIP के मैच में Mystery बनी ये Girl, 3 घंटे में 80 हजार फॉलोवर्स

रेलवे में नौकरी : 1.4 लाख पदों के लिए 2.4 करोड़ लोगों ने भेजे आवेदन ..

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram

Similar News