दुबई में भारतीय ड्राइवर ने जीती 33 करोड़ की लॉटरी, कहा- मैं तो इस रकम के ज़ीरो नहीं गिन पाया

Indian driver won 33 crore lottery in Dubai: तेलंगाना के गांव से ताल्लुख रखने वाले अजय ओगुला ने दुबई में 33 करोड़ की लॉटरी जीती है

Update: 2022-12-25 03:12 GMT

Indian driver won 33 crore lottery in Dubai: दुबई में रहने वाले एक इंडियन ड्राइवर ने 33  करोड़ रुपए की लॉटरी जीती है. उसने पहली बार लॉटरी का टिकट खरीदा और उसकी किस्मत चमक उठी. तेलंगाना के  गांव से दुबई जाकर ड्राइवर का काम करने वाले अजय ओगुला 1.5 करोड़ दिरहम का इनाम मिला है जो भारतीय रुपए के हिसाब से पूरे 33 करोड़ रुपए होते हैं. 

 अजय ओगुला ने कहा कि मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा कि मेरी किस्मत में इतना कुछ लिखा था. मैं तो अपने इनाम में लगे ज़ीरो भी नहीं गिन पा रहा हूं. मेरे घर वाले भी मेरे लॉटरी जीत जाने की बात को मजाक में ले रहे हैं. 

दुबई में इंडियन ड्राइवर ने जीती 33 करोड़ की लॉटरी 

अजय ओगुला चार साल पहले ही पैसे कमाने के लिए दुबई गए थे. वह एक ज्वैलरी कंपनी में ड्राइवर का काम करते हैं. इसके लिए उन्हें महीने में 3,200 दिरहम यानी 72 हज़ार रुपए मिलते हैं. 

अजय ने यह लॉटरी Emirates Draw Ticket से जीती है. उन्होंने अपनी लाइफ में पहली बार टिकट खरीदी थी. उन्होंने बताया कि हाल ही में उनके दोस्त ने इसी कंपनी का लॉटरी टिकट खरीदने पर 7,777 दिरहम जीते थे. उसके बाद मैंने भी अपनी किस्मत को आजमाना चाहा। मेरे बॉस ने भी टिकट खरीदने के लिए मुझे प्रेरित किया। मैंने दो लॉटरी टिकट खरीदे थे, जब लकी ड्रा नंबर नीलका तो मेरे टिकट से सभी अंक मैच हो गए. 

अजय कहते हैं कि पहले मुझे लगा मैंने 15 हज़ार दिरहम का इनाम जीता है, मैं इतने में भी खुश हो गया था. बाद में ठीक से जीरो को काउंट किया तो पता चला कि ये 15 हज़ार दिरहम नहीं 1.5 करोड़ दिरहम हैं. 

अजय कहते हैं कि वो इन पैसों से घर बनाएंगे, वह खुद की कंस्ट्रक्शन कंपनी शुरू करना चाहते हैं और अपने सपनों को पूरा करने के साथ साथ जरूरतमंद लोगों की मदद करना चाहते हैं. 

Tags:    

Similar News