Ilker Ayci: कौन है इल्कर अयासी जिन्होंने टाटा एयर इंडिया का CEO बनने से मना कर दिया

Ilker Ayci: टाटा अपनी एयर इंडिया के लिए इल्कर आयसी को अपना सीईओ बनाना चाहती थी लेकिन उन्होंने मना कर दिया

Update: 2022-03-01 10:26 GMT

Ilker Ayci: तुर्किश एयरलाइंस के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स के पूर्व चेयरमैन Ilker Ayci ने टाटा एयर इंडिया का मैनेजरिंग डायरेक्टर (MD) ऑफ़ चीफ एक्सिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) बनने से इंकार कर दिया उन्होंने Tata Sons से इस बारे में मिले ऑफर को ठुकरा दिया है। वहीं टाटा संस ने भी इसकी पुष्टि की है. 

असल में आयसी की नियुक्ति की घोषणा के कुछ दिनों बाद भारत में इसका जमकर विरोध होना शुरू हो गया. टाटा संस ने 14 फरवरी  दिन इल्कर आयसी को एअर इंडिया का MD और CEO बनाने की घोषणा की थी। लेकिन सिर्फ 15 दिन के अंदर उन्होंने टाटा कंपनी के इस ऑफर को ठुकरा दिया 

ऐसा क्यों किया 

भारत सरकार को भी अयासी के एयर इंडिया का एमडी और सीईओ बनने से एतराज था, पता चला है कि भारत सरकार को अयासी की नियुक्ति पर आपत्ति थी। सरकार की आपत्ति के बाद से ही इस बात का अंदेशा लग रहा था कि अब आयसी नहीं बल्कि कोई और एअर इंडिया का MD और CEO बनेगा, बताया गया है कि अयासी का पाकिस्तान से कोई कनेक्शन है इसी लिए भारत सरकार उन्हें किसी भारतीय कंपनी का सीईओ बनते देखना नहीं चाहती थी. 

अयासी ने क्या कहा 

टाटा एयर इंडिया के सीईओ पद से इंकार करने के बाद अयासी ने इसका कारण भी बताया, उन्होंने कहा कि इस बात की घोषणा होने के बाद ही भारतीय मीडिया ने मुझे टारगेट करना शुरू कर दिया, भारतीय मीडिया का एक धड़ा मेरी नियुक्ति को एक साज़िश बताने में लगा रहा. एक बिजनेस लीडर के नाते मैंने हमेशा प्रोफेशनल  रवैये को अपनाया है और इससे भी महत्वपूर्ण कि मुझे अपने परिवार की खुशियों व भलाई की चिंता है। इन सब बातों को देखते हुए मैंने फैसला लिया कि इस ऑफर को एक्सेप्ट करना मेरे लिए  सम्मानजनक नहीं है।

कौन हैं इल्कर आयसी

इल्कर आयसी को टाटा संस ने एयर इंडिया का सीईओ और एमडी बनाने की घोषणा की थी, लेकिन उनका कनेक्शन पाकिस्तानी सरकार से होने की बात पता चलने पर इंडियन मिडिया और भारत सरकार ने इसपर नाराजगी व्यक्त करना शुरू कर दिया था. जिसके बाद अयासी ने खुद की इस जरूरी पद को त्यागने का एलान कर दिया। अयासी तुर्किश एयरलाइंस के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स के पर्व चेयरमैन थे. जिन्हे टाटा एयर इंडिया का सीईओ बनान चाहती थी.

Tags:    

Similar News