गौतम अडानी को हुआ 1.44 लाख करोड़ का नुकसान, Top 10 Rich List में चौथे से सातवें स्थान पर फिसले, इन्वेस्टर को 2.75 लाख करोड़ का घाटा हुआ

Gautam Adani Rank In Top 10 Rich List: 27 जनवरी को गौतम अडानी की नेटवर्क घटकर 7.7 लाख करोड़ रुपए रह गई है जो 25 जनवरी को 9.20 लाख करोड़ थी

Update: 2023-01-27 11:00 GMT

Gautam Adani Rank In Top 10 Rich List: 27 जनवरी को गौतम अडानी की नेटवर्क घटकर 7.7 लाख करोड़ रुपए रह गई है जो 25 जनवरी को 9.20 लाख करोड़ थी. दरअसल इस सप्ताह Adani Group के चेयरमैन Gautam Adani को 1.44 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो गया है. Top 10 Rich List में अडानी चौथे नंबर से फिसलकर सातवें स्थान में आ गए हैं. वहीं Adani Shares में इन्वेस्ट करने वालों को भी 2.75 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. 

 शुक्रवार को Adani Ports में 24% और Adani Transmission में 20% से ज़्यादा का डाउन फाल हुआ है यह गिरावट का सिलसला बीते एक महीने से चला आ रहा है.

अडानी शेयर्स क्यों गिर रहे हैं 

Why Adani shares are falling: दरअसल गिरावट का ये दौर तब शुरू हुआ, जब फोरेंसिक फाइनेशियल रिसर्च फर्म हिंडेनबर्ग (Hindenburg) ने अपनी रिपोर्ट में Adani Group पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया। इस रिपोर्ट का असर इतना तेज हुआ कि एक दिन में ही गौतम अडानी की नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth Today) 10% से कम हो गई. Blumberg की रिपोर्ट अनुसार अडानी को इस कारण 1.44 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. अडानी ग्रुप की कंपनियों की मार्केट कैप भी कम हुई जिसके कारण इन्वेस्टर्स को 2.75 लाख करोड़ का घाटा हुआ. 

हिंडेनबर्ग अडानी केस 

Hindenburg Adani Case: बुधवार को फोरेंसिक फाइनेशियल रिसर्च फर्म हिंडेनबर्ग ने एक रिपोर्ट पेश की, जिसमे कहा गया कि अडानी समूह की सभी 7 कंपनियां भारी कर्ज में दबी हुई हैं. ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयर 85% से ज्यादा ओवरवैल्यूड भी हैं।। आरोप लगाया गया कि अडानी ग्रुप ने अपने शेयर प्राइज़ को मैनिपुलेट किया है. अकाउंटिंग में भी धोखाधड़ी की गई है. अडाणी ग्रुप कई दशकों से मार्केट मैनिपुलेशन, अकाउंटिंग फ्रॉड और मनी लॉन्ड्रिंग कर रहा है। इस रिपोर्ट के बाद अडानी समूह के सभी शेयर्स की कीमत धड़ाम से गिर गई और अबतक गिरती जा रही है. 

अडानी दुनिया के सातवे सबसे अमीर इंसान 

World's Top 10 Rich list में अडानी एक वक़्त दुसरे स्थान में पहुंच गए थे. लेकिन जब बर्नाल्ड अर्नोल्ट दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने तो एलन मस्क दूसरे और अडानी तीसरे सबसे अमीर शख्स बन गए. अडानी के खिलाफ जब Hindenburg की रिपोर्ट आई तो जेफ़ बेजोस तीसरे नंबर पर आ गए और अब 27 जनवरी को अडानी चौथे स्थान से फिसलकर सातवे नंबर पर आ गए. उनके ऊपर बिल गेट्स, वारेन बफे, लैरी एलिसन, जेफ़ बेजोस, एलन मस्क और बर्नाल्ड अर्नोल्ट हैं. जबकि मुकेश अंबानी 11 वें स्थान में हैं. 

 

Similar News