Business: Facebook ने Reliance Jio की 9.9 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी Facebook ने Reliance Jio की 9.9 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। यह सौदा 43,574 करोड़ रुपए में हुआ है। मार्क

Update: 2021-02-16 06:20 GMT

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी Facebook ने Reliance Jio की 9.9 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। यह सौदा 43,574 करोड़ रुपए में हुआ है। मार्क जकरबर्ग ने डिजिटल मीडिया में अपनी कंपनी का विस्तार करने के लिए यह कदम उठाया है। America की कंपनी Facebook की ओर से बुधवार सुबह इसका ऐलान किया गया।

केंद्र सरकार ने Lockdown में छूट का दायरा बढ़ाया, इन्हे भी मिली अनुमति

Facebook की वेबसाइट पर कहा गया है कि Reliance Jio भारत में बड़े बदलाव लेकर आई है, जिसे देखकर Facebook उत्साहित है। 4 साल से भी कम की अवधि में Reliance Jio ने 388 मिलियन से ज्यादा लोगों तक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की सेवा पहुंचाई है। यही कारण है कि अब Facebook ने Reliance Jio के माध्यम से भारत के और अधिक लोगों साथ जुड़ने का फैसला किया है। यह निवेश भारत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।'

मुकेश अंबानी का बयान, होगा यह फायदा

फेसबुक के साथ साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा, "जब रिलायंस ने 2016 में Jio लॉन्च किया था, तो हम भारत के डिजिटल सर्वोदय का सपना देखा था। हमारी कोशिश रही कि हर एक भारतीय के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करते हुए डिजिटल इंडिया के मार्ग पर आगे बढ़ा जाए। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए हम अब फेसबुक का स्वागत कर रहे हैं।'

मुकेश अंबानी ने कहा, 'Jio और Facebook मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो लक्ष्य पूरे करने की कोशिश करेंगे। पहला - 'ईज ऑफ लिविंग’और 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’। मुझे विश्वास है कि कोरोना वायरस खत्म होने के बाद भारत में आर्थिक सुधार होगा और हम सबसे कम समय में रिकवरी कर लेंगे। यह साझेदारी निश्चित रूप से इस परिवर्तन में एक महत्वपूर्ण योगदान देगी।'

फेसबुक ने बताया, ऐसे बदलेगी भारतीयों की जिंदगी

भारतीय टेक सेक्टर में अब तक की सबसे बड़ी इस एफडीआई डील के बाद मार्क जकरबर्ग की ओर से कहा गया है कि Jio और Facebook मिलकर डिजिटल इकॉनोमी की दिशा में काम करेंगे। इससे भारत में लोगों को बिजनेस ऑपरेट करने में मदद मिलेगी।

Similar News