Blue Diamond Auction: करोड़ो साल धरती के अंदर दफन रहे ब्लू डाइमंड की नीलामी 373 करोड़ में हुई
World's Most Expensive Diamond Ever: दुनिया का सबसे महंगा हीरा शुक्रवार को हॉन्गकॉग में नीलाम हो गया
दुनिया का सबसे महंगे हीरे की कीमत: दुनिया का सबसे महंगा हीरा शुक्रवार को हॉन्गकॉन्ग में नीलाम हो गया. सॉथबी कंपनी की इस नीलमी में दुनिया के एक से बढ़कर एक धन्नासेठ लोग उस नायब हीरे को खरीदने के लिए बैठे थे. सोथबी के मुताबिक 15.10 कैरेट का स्टेप कट रत्न को 'द डी बीयर्स कलिनन ब्लू' (The De Beers Cullinan Blue) नाम दिया गया है।
The De Beers Cullinan Blue Price: इस नीले रंग के अनोखे हीरे की कीमत 57.5 मिलियन डॉलर मतलब करीब 373 करोड़ रुपए है. यह अबतक का दुनिया का सबसे महंगा हीरा (The world's most expensive diamond ever) है.
The De Beers Cullinan Blue Specialty:
जिस दुर्लभ हीरे की नीलामी 373 करोड़ रुपए में हुई है, उसकी खासियत यह है कि इसे साल 2021 में दक्षिण अफ्रीका की खदान "कलिनन माईन' से मिला था. एक्सपर्ट्स का कहना है कि The De Beers Cullinan Blue हीरे को बनने में करोडो साल लग गए थे, यह नीले रंग का हीरा प्रकृत्ति की अद्भुत रचना है.
अबतक दुनिया में जितने भी Blue Diamond पाए गए हैं उनमे से The De Beers Cullinan Blue Diamond सबसे सुंदर, बड़ा और कलर गग्रेडिंग में टॉप वाला हीरा है. जो जिस हीरे का कलर सबसे साफ़ होता है और वह पारदर्शी होता है उसकी कीमत भी अधिक होती है.
इतने महंगे हीरे कौन खरीदता है
कहने के लिए हीरा एक खूबसूरत पत्थर या कार्बन है, जिसकी वेल्यू बढ़ती नहीं घटती है. अगर आप हीरे को 5 हज़ार डिग्री सेलसियल में गर्म करें तो यह वापस कोयला बन जाता है. दुनिया में बहुत अमीर टाइप के लोग होते हैं. जिनके पास इतना पैसा होता है कि उन्हें यह मालूम ही नहीं होता कि पैसा कहां खर्च करें, वही लोग महंगी चीज़ों को खरीदकर अपने पास रख लेते हैं. बोले तो भौकाल मेंटेन करने के लिए.