Apple iphone 12 मोबाइल के साथ नहीं दिया चार्जर तो एप्पल कंपनी पर लगा 14.48 करोड़ का जुर्माना

Apple iphone 12: देश की सबसे बड़ी कंपनी एप्पल (Apple) की लापरवाही सामने आई है. जानकारी के मुताबिक ब्राजील की उपभोक्ता अधिकार संरक्षण एजेंसी ने कंपनी पर 14.48 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। कंपनी पर भ्रामक विज्ञापन और गलत कारोबारी आचरण करने का आरोप है।

Update: 2021-03-23 12:26 GMT

Apple iphone 12: देश की सबसे बड़ी कंपनी एप्पल (Apple) की लापरवाही सामने आई है. जानकारी के मुताबिक ब्राजील की उपभोक्ता अधिकार संरक्षण एजेंसी ने कंपनी पर 14.48 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। कंपनी पर भ्रामक विज्ञापन और गलत कारोबारी आचरण करने का आरोप है।

बीते वर्ष अक्टूबर में लॉन्च एपल आईफोन-12 (Apple iphone 12) के साथ न चार्जर दिया जा रहा है, न ही ईयरबड्स। फोन सिर्फ यूएसबी-सी केबल के साथ बेचा जा रहा है। कंपनी का दावा था, पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए ऐसा किया है।

जब एक ग्राहक ने फोन खरीदा, तो उसे चार्जर नहीं दिया गया। फिर कंपनी एजेंसी के सामने यह भी साबित नहीं कर पाई कि चार्जर न देने से पर्यावरण बचता है। लिहाजा, उस पर  भारी-भरकम जुर्माना लगाया गया।

Similar News