AIRTEL ने अपने करोडो ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका, बंद की फ्री कॉलिंग और डेटा वाला PLAN

AIRTEL ने अपने करोडो ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका, बंद की फ्री कॉलिंग और डेटा वाला PLAN AIRTEL ने अपने करोडो ग्राहकों को तगड़ा झटका दे दिया।

Update: 2021-02-16 06:26 GMT

AIRTEL ने अपने करोडो ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका, बंद की फ्री कॉलिंग और डेटा वाला PLAN

AIRTEL ने अपने करोडो ग्राहकों को तगड़ा झटका दे दिया। आपको बता दे की एयरटेल ने अपना एक ख़ास PLAN बंद कर दिया जिसका फायदा कई यूजर्स उठा रहे थे. इस प्लान के बंद होते ही बाजार में हड़कंप सा मचा गया.

2 जबरजस्त प्रीपेड प्लान, मिलेगा 70GB तक डाटा, पढ़िए जरूरी खबर

चलिए आपको बताते है की क्या खास था इस प्लान में,,,

इस जबरजस्त प्लान में 2,398 रुपये कीमत वाले इस प्लान में यूजर्स को रोज 1.5 जीबी डेटा और सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती थी। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन थी और कई एक्सट्रा बेनिफिट्स भी इसमें मिलते थे।
कंपनी अब तक यूजर्स को 2,398 रुपये का प्लान ऑफर कर रही थी, जिसमें 1.5 जीबी हाई स्पीड डेटा रोज मिलता था। इस प्लान को बंद कर दिया गया है और एयरटेल की वेबसाइट पर मौजूद लिस्टिंग से भी यह प्लान अब हटा दिया गया है।

टॉप 10 Earphone जो Amazon पर 1000 रुपए के अंदर मिल रहे है

इस प्लान के साथ 1 साल के लिए Shaw Academy का ऐक्सेस, एयरटेल Xstream Premium और Wynk Music का सब्सक्रिप्शन, फ्री हलोट्यून्स और FASTAG पर 150 रुपये का कैशबैक भी बेनिफिट्स के तौर पर मिल रहा था। प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग भी ऑफर करता था।

10 हजार रूपए कीमत से भी कम ये लाजवाब फोन, पढ़ा नहीं तो होगा पछतावा

Reliance AGM : Google-Jio ने मिलाया हांथ, भारत को 2G मुक्त कराने के साथ 35 करोड़ लोगों को सस्ते स्मार्टफोन देने का लक्ष्य

जल्दी करे: 5 कैमरे और 5000mAh की बैटरी वाले दमदार फ़ोन की सेल शुरू…

Realme 6, कीमत लगभगग 16,000 के करीब, भारत में हो रहा लांच, पढ़िए जरूरी खबर

[signoff]  

Similar News