Adani QBML Deal: अडानी ग्रुप ने खरीदी Quint की 49% हिस्सेदारी!

Adani Group buys 49% stake in QBML: अडानी समूल ने यह डील 47.84 करोड़ रुपए में तय की है

Update: 2023-03-28 10:30 GMT

Adani QBML Deal: Adani Group की AMG मीडिया नेटवर्क ने डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया (QBML) की 49% की हिस्सेदारी खरीद ली है. इस डील के लिए अडानी ग्रुप ने 47.84 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. इस अधिग्रहण की घोषणा 13 मई 2022 में ही कर दी गई थी. The Quint की स्थापना राघव बहल और ऋतू कपूर ने की थी 

दरअसल Quintillion Business Media न्यूज प्लेटफॉर्म Bloomberg Quint चलाता है, जिसे अब BQ Prime  कहा जाता है। अडानी ग्रुप ने पब्लिशिंग, एडवर्टाइजिंग, ब्राडकास्टिंग और कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन के लिए 26 अप्रैल 2022 को AMG मीडिया नेटवर्क की स्थापना की थी. अडानी ने Quint की हिस्सेदारी खरीदने से पहले NDTV की 64.71% हिस्सेदारी खरीदी थी. 

क्या है क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया

What is Quintillion Business Media: क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया, क्विंटिलियन मीडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी है. जो 2016 में  ब्लूमबर्गक्विंट के रूप में शुरू हुई थी. यह अपने आप में पहला डिजिटल ओनली मल्टिमीडिया ब्रांड है. जर्नलिस्ट संजय पुगलिया BQ प्राइम के निदेशक और AMG मीडिया लिमिटेड के CEO हैं. उन्हें सिंतबर 2021 में अडानी मीडिया वेंचर्स को लीड करने के लिए नौकरी पर रखा गया था. 

अब अडानी ने क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया, (QBML) की 49% हिस्सेदारी अपने नाम कर ली है. इसी के साथ अडानी अब इस कंपनी में लगभग आधा पार्टनर बन गया है. अडानी समूह ने इस डील के लिए 47.84 करोड़ रुपए दिए हैं 

लोग इस डील को भी पीएम मोदी और  अडानी से जोड़कर देख रहे हैं. कहा जा रहा है कि जहां IT की रेड पड़ती है वहां अडानी उस कंपनी को खरीदने के लिए पहुंच जाते हैं।  NDTV में रेड पड़ी तो अडानी ने NDTV खरीद लिया। Quint में IT रेड पड़ी तो अडानी ने Quint की हिस्सेदारी भी खरीद ली 


Tags:    

Similar News