मध्यप्रदेश में विधायक दल का नेतृत्व करेंगे कमलनाथ, कांग्रेस ने बनाया नेता प्रतिपक्ष

भोपाल. मध्यप्रदेश में कमलनाथ को कांग्रेस विधायक दल का नेतृत्व करने के लिए चुना गया है. वे अब मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष बनाए गए हैं. आगामी

Update: 2021-02-16 06:26 GMT

भोपाल. मध्यप्रदेश में कमलनाथ को कांग्रेस विधायक दल का नेतृत्व करने के लिए चुना गया है. वे अब मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष बनाए गए हैं. आगामी मानसून सत्र में मध्यप्रदेश के पीसीसी चीफ एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाते नजर आएँगे. 

बता दें प्रदेश में मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होने वाला है. इसके लिए कमलनाथ को नेता प्रतिपक्ष चुन लिया गया है. इस बात की जानकारी प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने गुरुवार को दी है.

MP में पिछले 24 घंटे में 735 कोरोना पॉजिटिव मिलें, गृहमंत्री ने दिया ऐसा बयान

गुप्ता ने बताया है की  ‘हमने विधानसभा सचिवालय को पत्र भेजकर सूचित किया है कि सदन में हमारे नेता कमलनाथ होंगे.’ उन्होंने कहा कि पार्टी ने तय किया है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश विधानसभा में पार्टी का नेतृत्व करेंगे.

विधानसभा सचिवालय को भेजा पत्र 

मध्यप्रदेश विधानसभा सचिव एपी सिंह ने कहा है कि मुझे कांग्रेस की ओर से विपक्ष का नेता चुने जाने का पत्र सचिवालय को भेजने की जानकारी मिली है. फिलहाल मुझे यह पत्र नहीं मिला है, संभवतः सचिवालय के डाक शाखा में होगा. 

इंदौर से गिरफ्तार हुआ गृहमंत्री अमित शाह का नकली पीए, केंद्रीय मंत्री गडकरी को फोन कर कहा था कुछ ऐसा…

कांग्रेस के 91 विधायक

प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस के 91 विधायक हैं. सोमवार से शुरु होने वाले मानसून सत्र में कांग्रेस विपक्षी बेचों पर बैठने जा रही है. मार्च माह में ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में कांग्रेस के 22 विधायक त्यागपत्र देकर भाजपा में शामिल हो गये थे. इससे प्रदेश में तत्कालीन कमलनाथ सरकार गिर गयी थी.

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:  FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

Similar News