Bird Flu को लेकर गृह विभाग ने भेजी कलेक्टरों को गाइडलाइन, कहा : सख्ती से हो पालन

Bird Flu को लेकर गृह विभाग ने भेजी कलेक्टरों को गाइडलाइन, कहा, सख्ती से हो पालन भोपाल। मध्यप्रदेश गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुस

Update: 2021-02-16 06:43 GMT

Bird Flu को लेकर गृह विभाग ने भेजी कलेक्टरों को गाइडलाइन, कहा सख्ती से हो पालन

भोपाल। मध्यप्रदेश गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार संक्रमित क्षेत्र के आसपास वाहनों के आवागमन पर नियंत्रण रखने के लिए पुलिस की मदद आवश्यक रूप से लें। साथ ही नोटिफाइड किए गए क्षेत्रों में संक्रमित पोल्ट्री को खत्म करने की कार्रवाई स्थानीय प्रशासन द्वारा किया जाए। लगातार मिल रही Bird Flu की शिकायत के बाद कई एरिया को नोटिफाइड किया गया है।

यह भी पढ़े : Bird Flu : मध्यप्रदेश सरकार ने केरल और अन्य दक्षिणी राज्यों से पोल्ट्री की आपूर्ति पर लगाया प्रतिबंध..

Bird Flu को लेकर गृह विभाग ने भेजी कलेक्टरों को गाइडलाइन, कहा, सख्ती से हो पालन

जहां अंडे व मुर्गे.मुर्गियों की बिक्री को रोकने का भी आदेश दिया गया है। गाइडलाइन में बताया गया है कि कोरोना महामारी के बाद अब बर्ड फ्लू ( Bird Flu ) के प्रकोप को देखते हुए केंद्र सरकार ने गाइडलाइन जारी की है जो 145 पेज की है। मध्य प्रदेश गृह विभाग ने 145 पेज की गाइडलाइन को सभी जिलों के कलेक्टरों को भेज दी है। इसके साथ ही कहा है कि केंद्र की गाइडलाइन का पालन निश्चित तौर पर कराया जाए। जिससे लोगों को बर्ड फ्लूसे बचाया जा सके।

विंध्य की धरा 2023 तक नर्मदा के पांव पखार सकती है, मुख्यमंत्री से चर्चा में निकला निष्कर्ष….

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official करिये Facebook Page Like

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook WhatsApp Instagram Twitter Telegram | Google News

Similar News