सीएम शिवराज ने की घोषणा: कहा जल्द होगी शिक्षा, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग में भर्तियां

सीएम शिवराज सिंह चैहान ने आज विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को जल्द भरने की बात कही हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग,

Update: 2021-02-16 06:33 GMT

सीएम शिवराज ने की घोषणा: कहा जल्द होगी शिक्षा, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग में भर्तियां

मप्र के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चैहान ने आज विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को जल्द भरने की बात कही हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग में जल्द भर्तियां की जाएगी। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं। उनसे सभी खाली पदों की जानकारियां मंगाई गई हैं। जैसे ही यह जानकारियां सामने आ जाती है इन खाली पदों को भरने की कवायद शुरू की जाएगी।

कमलनाथ पर साधा निशाना

सीएम शिवराज सिंह चैहान ने अपने बयानों से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर सीधे तौर से निशाना साधा है। श्री चैहान ने कहा कि कमलनाथ सरकार में भारी अराजकता थी। शिवराज ने कहा कि कमलनाथ सरकार में जनता की मांग को लेकर अगर कोई जनप्रतिनिधि जाता था तो उसे भगा दिया जाता था। लेकिन अगर कोई नोटों से भरे बैग लेकर पहुंच जाता था तो उसका स्वागत किया जाता था। कांग्रेस सरकार में वल्लभ भवन दलालों का अड्डा बनकर रह गया था।

चुनावी स्टंट तो नहीं..

मप्र के सीएम शिवराज सिंह इन दिनों बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं। शिवराज की इन घोषणाओं को लेकर जानकारों का कहना है कि वह प्रदेश में आगामी होने वाले 28 विधानसभा चुनाव को साधने का प्रयास कर रहे हैं। बीते दिनों से शिवराज सिंह चैहान काफी एक्टिव है और वह अपनी घोषणओं से प्रदेश के किसानों एवं बेरोजगार को युवकों साधने का प्रयास कर रहे हैं।

शिवराज के बयान से मचा हड़कंप, कहा मै टेंपरेरी मुख्यमंत्री हूँ, पढ़िए पूरी खबर

रीवा : कृषि विधेयक बिल को लेकर किसानों में आक्रोश, पढ़िए

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: 
FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

Similar News