Hyundai Aura Facelift के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और कीमत, सब जानें

Hyundai Aura Facelift Specifications: भारत में हुंडई औरा फेसलिफ्ट लॉन्च कर दी गई है

Update: 2023-01-24 10:31 GMT

Hyundai Aura Facelift Price In India: भारत की दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई ने अपनी Hyundai Aura Facelift को इंडिया में लॉन्च कर दिया है. यह सीडेन कार पेट्रोल और CNG दोनों फ्यूल में चलती है. Aura Vs Aura Facelift की बात करें तो पिछले मॉडल की तुलना में New Aura Facelift में बहुत कुछ अलग और नया है. Aura Facelift में ज़्यादा फीचर्स, ज़्यादा सेफ्टी और बेहतर डिज़ाइन देखने को मिलता है. 

Hyundai Aura Facelift Specifications In Hindi

  • Hyundai Aura Facelift Engine: कार में दो तरह के इंजन मिलते हैं. पहला पेट्रोल और दूसरा CNG. और टॉप वेरिएंट में पेट्रोल+CNG का ऑप्शन मिलता है. 
  • Hyundai Aura Facelift Power: CNG वेरिएंट वाले इंजन की पॉवर 69 PS और टॉर्क 99 NM है जबकि पेट्रोल वाले वेरिएंट में 83 PS की पॉवर और 113.8 NM का पीक टॉर्क मिलता है 
  • Hyundai Aura Facelift Color Option: कार के तीन वेरिएंट हैं. इसमें फायरी रेड, स्टारी नाइट (नया कलर), एक्वा टील, टाइटन ग्रे, टायफून सिल्वर और पोलर वाइट जैसे 6 कस्टम कलर ऑप्शन मिलते हैं 

Hyundai Aura Facelift Features: 

हुंडई और फेसलिफ्ट के स्टैंडर्ड वेरिएंट में 4 एयरबैग और 6 एयरबैग ऑप्शन के साथ 30 से ज्यादा सेफ्टी फीचर मिलते हैं । कार में क्रूज कंट्रोल, LED टेललैंप्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (Highline), ESC, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HSC) जैसे तमाम फीचर्स मिलते हैं 


इसके अलावा, 8 इंच का टच डिस्प्ले, स्मार्ट नेविगेशन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वॉइस रिकॉग्निशन, रियर AC वेंट्स, USB चार्जर, वायरलेस चार्जर, स्मार्ट की, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट, आटोमेटिक AC जैसे कई फीचर्स मिलते हैं 

Hyundai Aura Facelift Look 

नई और फेसलिफ्ट में बड़ा रेडिएटर ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैम्प, कनेक्टेड डिज़ाइन LED टेल लैंप, R15 डायमंड कट एलॉय व्हील्स, टच सेंसर क्रोम डोर हेंडल, LED DRLs और शार्क फिन एंटीना मिलता है 

Hyundai Aura Facelift Price 

इस कार का बेस मॉडल पेट्रोल 6.29 से शुरू होता है और 8.57 लाख तक जाता है. जबकि Petrol+CNG वेरिएंट की कीमत 8.10 लाख से शुरू होकर 8,87 लाख तक जाती है.  



Similar News