BMW C 400 GT: ऐसा क्या है BMW की स्कूटी में जो इसकी कीमत 10 लाख रुपए है, भारत में लांच हो गई है
BMW C 400 GT में कीलेस राइड फंक्शन, राइड बाय वायर थ्रोलेर, मोटेरराइड कनेक्टिविटी और चार्जिंग शोकेट के अल्वा बहुत कुछ है।
BMW C 400 GT: BMW motorrad ने भारत में अपनी नई स्कूटी BMW C 400 GT लांच कर दी है किसी बढ़िया सी कार जितनी कीमत में बिकने वाली इस 10 लाख रुपए की स्कूटी में इतने फीचर्स दिए हैं कि ये स्कूटी कोई स्पेस में भेजे जाने वाला राकेट हैं। इस गाडी में इतना दम है की शक्तिमान भी पीछे रह जाए। और लुक की तो बात ही ना कीजिये किसी फ्यूचर बाइक की तरह इसका डिज़ाइन है। BMW C 400 GT में 4 स्ट्रोक इंजन लगा है जो 35nm का पीक टॉर्क पावर जनरेट करता है। ये स्कूटी सिर्फ 9 सेकेण्ड में 100 किलोमीटर की रफ़्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 139Kmph है।
कीमत क्या है (BMW C 400 GT price in India)
BMW C 400 GT की कीमत एक्स शो रूम में 9.95 लाख है और ये इस स्कूटी की शुरुआती कीमत है बाकि दुनियाभर का टेक्स लगने के बाद आपको ये स्कूटी 11 से 12 लाख में मिल जाती है। वैसे तो इस कीमत में एक से बढ़कर एक सोपर्ट्स बाइक मिल जाती है। BMW C 400 GT अल्पाइन व्हाइट और स्टाइल ट्रिपल ब्लैक कलर में मिलती है। और ये BMW के शोरूम में आर्डर होने लगी है।
इस स्कूटी की खूबियां क्या है (BMW C 400 GT specifications, Features)
इस स्कूटी को मैक्सी स्कूटर बोला जाता है। इसी लिए इस डिज़ाइन और साइज़ काफी बड़ा रहता है और ये आम स्कूटी से काफी ज़्यादा भारी भी है। इस स्कूटर की सबसे बड़ी खासियत ये है की आप इसके ज़रिये सैंकड़ों मील का सफर बिना थके कर सकते हैं। रोड ट्रिप में जाने के लिए ये स्कूटी सबसे बेस्ट मानी जाती है। इस स्कूटर में हेडलाइट,टेल लाइट, और इंडिकेटर में LED है। BMW C 400 GT में कीलेस राइड फंक्शन है मतलब इसमें चाभी लगाने की ज़रूरत नहीं है ये अपने मालिक को सेन्स कर लेती है, इसके अल्वा राइड बाय वायर थ्रोलेर, मोटेरराइड कनेक्टिविटी के साथ 6.5 इंच का TFT डिस्प्ले, USB चार्जिंग शोकेट, हीटेड ग्रिप्स और हीटेड सीट शामिल है। इस स्कूटर में 350CC का वाटर कूल्ड सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक इंजन है जो 34hp की मैक्स पावर और 35nm का पीक टॉर्क जेनेरेट करता है।