विश्व

दुनिया की सबसे पुरानी जींस 94 लाख में बिकी! समुद्र में जहाज मिला और उसके अंदर यह जींस

दुनिया की सबसे पुरानी जींस 94 लाख में बिकी! समुद्र में जहाज मिला और उसके अंदर यह जींस
x
World's Oldest Jeans Found In A Ship: समुद्र के अंदर खोजी गोताखोरों को एक जहाज मिला और उस जहाज के अंदर दुनिया की सबसे पुरानी जींस मिल गई

दुनिया की सबसे पुरानी जींस: समुद्री गोताखोरों को समंदर के अदंर दुनिया की सबसे पुरानी जींस (World's oldest jenas) मिली है. और इस जींस को पूरे 94 लाख रुपए में बेचा गया है. ये बात तो सच है कि जींस जितनी पुरानी हो उतनी सेक्सी लगती है मगर इतनी पुरानी कि इसकी कीमत 94 लाख हो गई? ऐसा क्या था इसमें भाईं

दुनिया की सबसे पुरानी जींस

USA के नार्थ कैरोलिना में डेढ़ सदी से भी अधिक पुरानी जींस मिली है. गोताखोर लोग समंदर की गहराईयों में एक दुबे हुए जहाज की खोज में निकले थे. उन्हें 1857 में डूबा जहाज मिला और इस जहाज के अंदर रैक में यह दुनिया की सबसे पुरानी जींस मिल गई.

यह जींस एक शीप रैक में मिली है जिसका नाम शिप ऑफ़ गोल्ड (Ship Of Gold) था. 1857 में जब भारत में स्वतंत्रता आंदोलन शुरू हुआ था जब यह जहाज पनामा नदी से न्यूयोर्क के लिए जा रहा था मगर उसी साल सितंबर में बड़ा समुद्री तूफ़ान आया और जहाज समंदर में डूब गया. NYT का कहना है कि उस वक़्त जहाज में 425 लोग सवार थे. मृतकों में जॉन डिमेंट नाम का व्यक्ति भी था जिसके शिपरैक से दुनिया की सबसे पुरानी जींस मिली है.


94 लाख में बिकी दुनिया की सबसे पुरानी जींस

1857 में Ship Of Gold के डूबने से मारे गए John Diment की डेढ़ दशक पुरानी जींस एक दम सुरक्षित निकली है. दावा है कि यह पेयर अमेरिका में बनी शुरुआती कामगार पैंटों में से एक है जिसमे 5 बटन लगे हैं. कुछ का कहना है कि दुनिया की सबसे पुरानी जींस निर्माता कंपनियों में से एक लिवाइस स्ट्रॉस प्राइवेट लिमिटेड ने इसे बेचा था. लेकिन न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि कंपनी ने अपना पहला जींस पेयर ही 1873 में बनाया था

बता दें कि पिछले हफ्ते इस जींस की नीलामी हुई है और इसे खरीदने वाले ने इसके बदले 14 हज़ार डॉलर यानी 94 लाख रुपए चुकाए हैं.

Next Story