विश्व

जंग का तीसरा दिन: अबतक क्या हुआ, यूक्रेन का साथ देने के लिए कौन आगे आया, जापान के शिप में हमला हो गया

जंग का तीसरा दिन: अबतक क्या हुआ, यूक्रेन का साथ देने के लिए कौन आगे आया, जापान के शिप में हमला हो गया
x
Ukraine Russia War Latest Update: रूस ने यूक्रेन में मौजूद जापानी शिप पर मिसाइल हमला कर दिया है

Ukraine Russia War Latest Update: रूस ने तीसरे दिन भी यूक्रेन में हमला जारी रखा है, यूक्रेन भले ही रूस के सामने कुछ दिनों में घुटने टेक सकता है लेकिन जबतक वो लड़ सकता है तबतक लड़ते रहने का निषय यूक्रेन ने किया है। ऐसे में कई देश यूक्रेन को हथियार, खाने का सामान और फर्स्ट एड उपलभ्ध कराने लगे है।



  • युद्द के तीसरे दिन यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने रूसी सेना के 3500 सैनिकों को मार डाला है
  • दावा है कि यूक्रेनी सेना ने अबतक 30 से ज़्यादा टैंक, 14 से अधिक विमान, 8 हेलीकाप्टर को नष्ट कर दिया है
  • यूक्रेन का कहना है कि उसकी मदद के लिए 28 देश सामने आ रहे हैं जिनमे अमेरिका और ब्रिटैन भी शामिल है
  • यह 28 देश यूक्रेन को रूस से लड़ने के लिए हथियार भेज रहे हैं
  • अमेरिका ने यूक्रेन को 600 मिलियन डॉलर की सुरक्षा सहायता देने का एलान किया है
  • यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि रूसी हमले में अबतक 198 लोगों की मौत हुई है जिसमे 3 बच्चे हैं. और अबतक 1115 लोग घायल हुए हैं
  • नीदरलैंड्स ने यूक्रेन को 200 एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल भेजने का वादा किया है
  • फ़्रांस ने यूक्रेन को 300 मिलियन के हथियार भेजने की पेशकश की है
  • यूरोपीय यूनियन ने यूरोप में मौजूद पुतिन की सभी सम्पत्तियों को जब्त करने का एलान किया है

रूस क्या दावे कर रहा है



  • यूक्रेन में हमले के तीसरे दिन रूस की तरफ से दावा किया गया है कि उसने 800 से ज़्यादा यूक्रेनी सैन्य ठिकानों को तबाह किया है
  • इसमें 14 सैन्य हवाई इलाके, 19 कमांड पोस्ट, 24-s 300 एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम और 48 रडार स्टेशन शामिल है,
  • रूस ने दावा किया है कि उसने यूक्रेनी नौसेना के 8 लड़ाकू नौकानों को तबाह किया है
  • इंटरनेशनल न्यूज़ एजेंसी AP के अनुसार रूस का कहना है कि अगर इस जंग में पश्चिमी देश आते हैं तो रूस उनपर परमाणु हथियार का इस्तेमाल करेगा
  • रूस यूक्रेन के कीव सहित अन्य इलाकों में मौजूद रिहायशी इलाकों में बमबारी कर रहा है
  • पुतिन यूक्रेन में 'फादर ऑफ़ ऑल बॉम्ब' का इस्तेमाल करने की सोच रहे हैं
  • यह ऐसा बोम्ब है जिसके फटने से 44 टन TNT फटने के बराबर विस्फोट होता है, इसे फाइटर जेट से गिराया जा सकता है, साल 2007 में बनाए गए इस बम के अंदर इतनी क्षमता है कि वह अपने टारगेट को भाप में बदल देता है।

NATO और अमेरिका का क्या कहना है


इस जंग के बाद इतिहास में पहली बार NATO ने अपनी रिस्पॉन्स फ़ोर्स को एक्टिव कर दिया है

नाटो जमीन, समुद्र, और हवा में अपनी फोर्सेस को तैनात कर रहा है

नाटो के हेड स्टोल्टेनबर्ग का कहना है कि यह हमला सिर्फ यूक्रेन में नहीं है नाटो देश में भी हो सकता है इसके लिए हमें तैयार रहना होगा

जापानी शिप में रूस ने हमला कर दिया?


पता चला है कि यूक्रेन में मौजूद एक जापानी शिप में रूसी सेना ने मिसाइल से हमला कर दिया, जिसके बाद शिप में आग लग गई है, ऐसे में जापान अगर चाहे तो अमेरिका से कहकर रूस में हमला करवा सकता ह , अमेरिका जापान की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने वाला देश है। हालांकि शिप को मरम्मत के लिए भेज दिया गया है

ऐसा कहा जा रहा है कि अगर पश्चिमी देश इस जंग में यूक्रेन का साथ देने के लिए उतरते हैं तो रूस उनपर एमटी हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है।

भारतीय स्टूडेंस का क्या स्टेटस है


पोलैंड में भारतीय राजदूत नगमा मालिक ने कहा है कि दूतावास से टीमों का गठन किया गया है, जो भारतीयों को यूक्रेन से निकलने में मदद कर रही हैं. सभी फंसे हुए भारतीयों को यूक्रेन के पोलैंड ले जाय जा रहा है.

यूक्रेन से पहला 219 भारतीयों का जत्था एयर इंडिया के विमान से वापस भारत लौट रहा है, पीएम मोदी से पुतिन की चर्चा के बाद एयर इंडिया के तीन विमान यूक्रेन के लिए रवाना हुए थे,


Next Story