विश्व

Ukraine Indian Students: कई भारतीय नागरिक यूक्रेन में फंसे, एयर इंडिया की फ्लाइट्स वापस भारत लौटी

Ukraine Indian Students: कई भारतीय नागरिक यूक्रेन में फंसे, एयर इंडिया की फ्लाइट्स वापस भारत लौटी
x
Ukraine Indian Students: रूस के हमले के बाद यूक्रेन में ट्रांसपोर्ट पूरी तरह से बंद हो गया है, हर तरफ सिर्फ तबाही का मंजर है

Ukraine Indian Students: रूस यूक्रेन के बीच छिड़ चुके जंग में हज़ारों भारतीय नागरिक वहीं फंसे रह गए हैं, हर तरफ लाशे दिखाई दे रही हैं, हर तरफ सिर्फ तबाही का मंजर है, यह युद्ध की शुरुआत है और इसका अंत और भी ज़्यादा भयावह होने वाला है।

यूक्रेन में फंसे 20 हज़ार से ज़्यादा हिंदुस्तानी नागरिकों को वापस लाने के लिए जो फ्लाइट्स इंडिया से भेजी गई थीं वो युद्ध के हालातों के कारण वापस खाली देश लौट आई हैं, कोई ट्रेन में फंसा है तो कोई घर से बाहर नहीं निकल पा रहा है, कब रूसी मिसाइल किसके ऊपर आकर गिर गए कोई भरोसा नहीं है। ऐसी परिस्थिति में भारतीय नागरिकों की जान खतरे में हैं

रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव के एयरपोर्ट में मिसाइल से हमला कर दिया है, इसके बाद यहां से फ्लाइट्स का आना-जाना पूरी तरह बंद हो गया है, जिन भारतीय नागरिकों को लेने के लिए एयर इंडिया का विमान कीव एयरपोर्ट गया था वो खाली ही वापस लौट आया है। कीव एयर पोर्ट के तरफ जाने वाली ट्रेन को 15 किलोमीटर दूर ही रोक दिया गया, कई भारतीय छात्र वहीं ट्रेन के अंदर फंसे हुए हैं. वहीं कीव एयरपोर्ट में कई स्टूडेंट्स फंसे हुए हैं।

एम्बेसी के लोग फोन नहीं उठा रहे

मीडिया रिपोट्स के अनुसार यूक्रेन के फंसे भारतीय स्टूडेंट्स का कहना है कि इंडियन एम्बेसी के लोग उनका फोन नहीं उठा रहे हैं. छात्र सड़क के रास्ते से देश और श्हर छोड़ कर जा रहे हैं. ऐसे हालातों में ना तो घर के अंदर कोई सुरक्षित है और ना ही बाहर। देखा जाए तो यूक्रेनी नागरिकों के साथ भारतीय मूल के लोगों की जान खतरे में है।

यूक्रेन से वासपी का रास्ता बंद

यूक्रेन के एयरपोर्ट में धमाके हो रहे, सभी फ्लाइट्स रद्द हो गई हैं छात्रों का वापस आना अब नामुमकिन हो गया, हज़ारों छात्रों की ज़िन्दगी खरे में है। भारत में बैठे उनके घर वाले रूस यूक्रेन वॉर पर अपनी नज़र बनाए हुए हैं. खाने-पीने की व्यवस्थाएं ठप हो गई हैं. आसमान से आफत बरस रही है

Next Story