विश्व

ये है भारत का सबसे महंगा सिक्का, इसकी कीमत 375000

ये है भारत का सबसे महंगा सिक्का, इसकी कीमत 375000
x
ये है भारत का सबसे महंगा सिक्का जिसकी कीमत 375000 बताई जा रही है.

एक रूपए के सिक्के के बदले आपको 375000 रूपए मिल सकते है. इस बात में आपको विश्वास नहीं होगा. लेकिन ये बात बिलकुल सच है. हम जिस सिक्के की बात कर रहे है वो 1942 का होना चाहिए और उसमे छठे किंग सम्राट जार्ज की तस्वीर होनी चाहिए. इस पुराने सिक्के को 10 लाख रूपए में नीलामी हुई थी.

दुनिया में ऐसे कई लोग है जो पुराने सिक्के और नोट की बिक्री कर रहे है. यदि आपके पास भी ऐसा सिक्का है तो आपका मालामाल होंना तय है. ये सिक्का 1942 में ब्रिटिश शासन काल में जारी हुआ था. इस सिक्के में एक तरफ अंग्रेजी से लिखा था और दूसरे तरफ उर्दू से एक रूपए इंडिया.

इस सिक्के को ओलेक्स में आसानी से बेच सकते है. इसकी कीमत 3.75 लाख रूपए बताई जा रही है. इसे आप ऑनलाइन वेबसाइट में बेच सकते है. सबसे पहले आप इस सिक्के की फोटो खींचकर उसे ऑनलाइन वेबसाइट में डाल दे. इसके बाद फिर उसकी कीमत लिखकर अपना नाम डिटेल डाल दे. फिर आपसे खरीदने वाले संपर्क करेंगे.

RBI के नियम के अनुसार वो किसी भी तरह के खरीदी बिक्री के लिए खुद को दोषी नहीं मानता है. RBI के कहा की सिक्का बेचने वाले और खरीदने वाले दोनों खुद जिम्मेदार होंगे.


Next Story