विश्व

189988750 रूपए का ये है दुर्लभ सिक्का

189988750 रूपए का ये है दुर्लभ सिक्का
x
हम जिस सिक्के की बात कर रहे है उसकी कीमत तकरीबन 189988750 रूपए है.

ऑस्ट्रेलिया (Australia) देश के अमीरो की लिस्ट में गिना जाने वाला देश है. बता दे की ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने दुनिया का सबसे महंगा सिक्का बनाया गया है. इस सिक्के की कीमत की बता करे तो इसकी कीमत तकरीबन 25 लाख डॉलर बताई जा रही है. भारतीय रुपये में बात करे तो इसकी कीमत लगभग 189988750 करोड़ रूपए बताई जा रही है. इस सिक्के को 'होले डॉलर' नाम दिया गया है.

क्या हुआ इस सिक्के का

जानकारी के मुताबिक इस सिक्के को बेचने का बिलकुल भी विचार नहीं है. यह सिक्का एशिया या मध्य पूर्व के किसी खरीदार के हाथों में जाने की उम्मीद जताई जा रही है.

सिक्के की ये है खासियत

इस सिक्के की खासियत है है की ये लगभग 99 फीसदी सोने से बना हुआ है और इसमें चार गुलाबी हीरे जड़े हुए हैं. ऑस्ट्रेलियाई मिंट के मुख्य अधिकारी रिचर्ड हेस का कहना है कि समृद्धि और विशिष्टता का प्रतिनिधित्व करता है. उन्होंने कहा, 'सोने और हीरे हमारी सबसे अधिक मूल्यवान संपत्तियों में से हैं.सिक्के पर जड़े गुलाबी हीरे की कीमत 17 लाख डॉलर है.

Next Story