विश्व

लड़के को रोड किनारे मिला 38 लाख रुपए, जानिए

लड़के को रोड किनारे मिला 38 लाख रुपए, जानिए
x
कई बार लोगों को आपने कहते सुना होगा कि गरीबी ने अमुक व्यक्ति को चोर या फिर गलत रास्ते पर ले जाकर खड़ा कर दिया। लेकिन यह बात पूरी तरह सही नही हो सकती।

कई बार लोगों को आपने कहते सुना होगा कि गरीबी ने अमुक व्यक्ति को चोर या फिर गलत रास्ते पर ले जाकर खड़ा कर दिया। लेकिन यह बात पूरी तरह सही नही हो सकती। क्योंकि आज भी दुनिया में ऐसे लोग हैं जो गरीब होते हुए भी बेहद इमानदार हैं। उनकी इमानदारी की आज सभी दाद देते हैं। आज हम एक ऐसे ही युवक के बारे में बात करने जा रहे हैं जो गरीब होने के बाद भी इतना ईमानदार कि उसने 38 लाख से भरा बैग सड़क पर मिला और वह उसे पूरी ईमानदारी के साथ उसके हकदार तक पहुंचा दिया।

कहाँ का है मामला

जानकारी के अनुसार अफ्रीका के रहने वाले एक युवक जिसका नाम इमैनुएल टुलो 19 वर्ष है। वह पश्चिमी अफ्रीकी देश लाइबेरिया का रहने वाला है। यह युवक बेहद गरीब है। अपने घर की आवश्यकता को पूरा करने के लिए उसे काम करना पड़ा। हालात कुछ ऐसे बने कि उसने अपनी पढ़ाई छोड दी और आटो चलाने लगा।

फिर एक दिन मिला रूपये से भरा पैसा

कहते हैं कि जब उपर वाले को कृपा करनी होती है तो वह आपके काम में ही अपना माध्यम बना लेता है। ऐसा ही इमैनुएल टुलो के साथ हुआ। उसे आटो चलाते समय सड़़क किनारे एक रूपये से भरा बैग मिला। पहले तो उसे लेकर वह अपने घर गया जहां उसे अपनी चाची को सौंप दिया। और कहा कि जब इसका असली हकदार आ जायेगा उसे दिया जायेगा।

इस घटना की जानकारी इमैनुएल टुलो के पडोसियों को भी हुई। लोगों ने कहा कि उन पैसों को वह रख लें। इन पैसों से उसकी गरीबी दूर हो जायेगी। लेकिन उसने मना कर दिया। एक दिन ऐसा भी आया जब पैसे के असली हकदार के उसका पैसा मिल गया और वह खुश होकर 1 लाख रूपये दिये। वही राष्ट्रति जार्ज विया ने इमैनुएल टुलो को ईनाम के रूप में 8 लाख रूपये दिये।

Next Story