विश्व

पंजशीर के लड़ाकों ने हार नहीं मानी! अफगानिस्तान में तालिबान सरकार को अवैध बताया, NRF अपनी कैबिनेट बनाएगा

पंजशीर के लड़ाकों ने हार नहीं मानी! अफगानिस्तान में तालिबान सरकार को अवैध बताया, NRF अपनी कैबिनेट बनाएगा
x

नेशनल रेजिस्टेंस फ्रंट (NRF) प्रमुख अहमद मसूद

अफगानिस्तान के पंजशीर प्रान्त के लड़ाकों ने अफगानिस्तान में तालिबान सरकार को नकार दिया है. NRF तालिबान के समानांतर अपनी सरकार चलाएगा.

काबुल. अफगानिस्तान (Afghanistan) में कब्जे के बाद तालिबान (Taliban) ने अपनी सरकार के गठन के लिए प्रधानमंत्री एवं मंत्रियों की घोषणा कर दी है. लेकिन पंजशीर के लड़ाकों ने ताकत और अराजकता के दम पर अफगानिस्तान की सत्ता में आई इस सरकार को अवैध करार दिया है. NRF ने खुद अपनी केबिनेट की घोषणा की है.

तालिबान का दावा है कि पंजशीर में उसका कब्जा हो चुका है. नेशनल रेजिस्टेंस फ्रंट (NRF) ने समर्पण कर दिया है. लेकिन नेशनल रेजिस्टेंस फ्रंट (NRF) की तरफ से एक ताजा बयान आया है. जिसमें उन्होंने अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार को अवैध करार दिया है.

नेशनल रेजिस्टेंस फ्रंट (NRF) का कहना है की वे तालिबान की सरकार को नहीं मानेंगे और अपनी खुद की केबिनेट बनाएंगे. साथ ही तालिबान के खिलाफ उनकी जंग जारी रहेगी. एनआरएफ की तरफ से ऐसा बयान तब आया है जब तालिबान के प्रवक्ता ने अफगानिस्तान में नई सरकार का स्वरुप पेश किया है. तालिबान ने अफगान में सरकार चलाने के लिए 33 मंत्रियों की नियुक्ति की है.

समानांतर सरकार चलाएंगे

नेशनल रेजिस्टेंस फ्रंट (NRF) जिसे नॉर्दन अलायंस भी कहा जाता है उसकी अगुवाई अहमद मसूद (ahmad massoud) कर रहे हैं. मसूद ने मंगलवार की रात तालिबान द्वारा घोषित सरकार स्वरुप को सिरे से नकार दिया है. उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वे लोग अफगान में सामानांतर सरकार चलाएंगे. इसके लिए फिलहाल नेताओं से विचार विमर्श किया जा रहा है.

अफगानियों के साथ दुनिया के लिए खतरा है तालिबान

मंगलवार की रात तालिबान प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद (Taliban spokesman Zabiullah Mujahid) ने अफगानिस्तान में तालिबान की कार्यकारी सरकार के बारे में जानकारी दी है. इस सरकार को एनआरएफ ने अवैध बताते हुए अफगानियों का दुश्मन बताया है. साथ ही नॉर्दन अलायंस ने कहा है की तालिबान न सिर्फ अफगानिस्तान बल्कि पूरी दुनिया के लिए ख़तरा है. इसके पहले नॉर्दन अलायंस की तरफ से संयुक्त राष्ट्र (UN), संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC), ईयू, सार्क, OIC आदि संस्थाओं से अपील की गई थी कि वे लोग तालिबान को किसी भी तरह का सहयोग न दें.

ऐसा होगा अफगानिस्तान में तालिबान का नया मंत्रालय स्वरुप

  • मुल्ला हसन अखुंद, प्रधानमंत्री (Mulla Hassan Akhund, Prime Minister)
  • मुल्ला बरादर, उप प्रधानमंत्री (Mulla Baradar, Deputy Prime Minister)
  • मुल्ला अब्दुल सलाम हंफू, उप प्रधानमंत्री (Mullah Abdul Salam Hanfu, Deputy Prime Minister)
  • अमीर मुक्ताकी, विदेश मंत्री (Amir Muktaki, Foreign Minister)
  • सिराजुद्दीन हक्कानी, गृह मंत्री (Sirajuddin Haqqani, Home Minister)
  • मुल्ला याकूब, रक्षा मंत्री (Mulla Yakub, Defense Minister)
  • खैराल्ह खैरख्वाह, सूचना मंत्री (Khairalh Khairakhwah, Minister of Information)
  • अब्दुल हकीम, न्याय मंत्री (Abdul Hakim, Minister of Justice)
  • शेर अब्बास स्टानिकजई, उप विदेश मंत्री (Sher Abbas Stanikzai, Deputy Foreign Minister)
  • जबीउल्लाह मुजाहिद, उप सूचना मंत्री (Zabiullah Mujahid, Deputy Information Minister)
  • मुल्ला हिदायत बद्री, वित्त मंत्री (Mulla Hidayat Badri, Finance Minister)
Next Story