विश्व

Sheikh Hasina India Visit: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना पहुंची भारत, 4 दिन रहेगी यहां, इन मुद्दों पर हो सकती चर्चा

Sheikh Hasina India Visit: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना पहुंची भारत, 4 दिन रहेगी यहां, इन मुद्दों पर हो सकती चर्चा
x
Sheikh Hasina India tour: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 4 दिन के दौरे पर भारत पहुंची हैं।

Bangladesh PM Sheikh Hasina Arrived in India: पड़ोसी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Bangladesh PM Sheikh Hasina) भारत पहुंची हैं। वे 4 दिनों तक भारत में रहेगी और न सिर्फ कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेगी बल्कि अजमेर शरीफ भी जाएंगी। जानकारी के तहत भारत प्रवास के दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) के साथ द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगी। वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) से भी मुलाकात करेंगी।

इन मुद्दों में पर हो सकता है समझौता

भारत प्रवास पहुंची शेख हसीना (Sheikh Hasina Arrived in India) और भारत सरकार के बीच चर्चा के दौरान भारत-बांग्लादेश (India-Bangladesh) के बीच रक्षा, व्यापार, रेलवे, वॉटर मैनेजमेंट और टेक्नोलॉजी से जुड़े 7 समझौते हो सकते हैं। जिसमें बहुप्रतिक्षित कुशियारा नदी जल समझौता भी शामिल है। 8 सितंबर को शेख हसीना अजमेर शरीफ की दरगाह (Ajmer sharif Dargah) पर माथा टेकने जाएंगी।

मदद के लिए भारत सरकार की तरीफ

भारत पहुची बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने मदद के लिए भारत सरकार एवं पीएम मोदी की तरीफ की है। उन्होने कहा कि जब रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा था तो भारत न सिर्फ अपने यहां के छात्रों को सकुशल यूक्रेन से भारत लाने में सफल रहा बल्कि बांग्लादेश के छात्रों को वहां से निकालने में पूरी मदद की थी। तो वहीं वैक्सीन में भी सरकार सराहनीय योगदान रहा है। भारत पहुंचने पर हवाई अड्डे में बांग्लादेशी प्रधानमंत्री को प्रोटोकॉल के तहत स्वागत किया गया।

Next Story