विश्व

Queen Elizabeth Net Worth: क्वीन एलिज़ाबेथ की सम्पति कितनी थी, जानें कितने खरब छोड़ गईं

Queen Elizabeth Net Worth: क्वीन एलिज़ाबेथ की सम्पति कितनी थी, जानें कितने खरब छोड़ गईं
x
Queen Elizabeth Ki Sampatti Kitni Thi? ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय की मृत्यु के बाद हर कोई जानना चाह रहा है की आखिर उनके पास कितनी सम्पत्ति थी।

Queen Elizabeth Net Worth In Hindi: गुरुवार को ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय ने स्कॉटलैंड में 96 वर्ष की उम्र में अंतिम सांसे ली (Queen Elizabeth Death) . उनकी मृत्यु के बाद हर किसी के मन में प्रश्न उठ रहा है की महारानी के निधन के बाद उनका वारिस कौन होगा व उनकी सम्पत्ति किसे मिलेगी, क्वीन एलिज़ाबेथ की सम्पति (Queen Elizabeth Net Worth) कितनी थी जो की हर कोई जानना चाह रहा है। तो हम आपको आज बताएँगे की क़्वीन एलिज़ाबेथ की सम्पत्ति कितनी थी (Queen Elizabeth Net Worth) । वैसे तो इसका ब्रिटेन के शाही परिवार (Britain Royal Family Net Worth) द्वारा इसका कभी खुलासा नहीं किया गया। लेकिन फिर अनुमान के मुताबिक जो ब्यौरा उपलब्ध है वो आपको बताया जा रहा है।

महारानी की कमाई कहां से होती थी

महारानी की आय का मुख्य स्त्रोत सॉवरिन ग्रांट (Sovereign grant) था जो की सरकार के द्वारा उन्हें प्राप्त होता था जो की करदाताओं के द्वारा किये गए टैक्स के भुगतान से दिया जाता था। इस एग्रीमेंट को मुख्य रूप से सिविल लिस्ट एग्रीमेंट (Civil List Agreement) कहा जाता था जिसकी शुरुआत जार्ज किंग तृतीय (George King III) ने संसद में बिल पास करके अपनी पीढ़ियों के लिए आय का स्त्रोत सुनिश्चित करने के लिए किया था। लन्दन के अलावा भी शाही परिवार की संपत्ति कई देशों में हैं। जो की महारानी की अचल सम्पति है (Queen Elizabeth Property) जिसे की बेचा नहीं जा सकता है, यह केवल उनके उत्तराधिकारियों का हस्तांतरित की जाएगी।

गुडटू वेबसाइट में छपी रिपोर्ट की मानें तो वर्ष 2022 में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की अनुमानित कुल संपत्ति 365 मिलियन पाउंड यानी 33.36 अरब रुपये (Queen Elizabeth Estimated Net Worth) से ज्यादा थी. वहीं, संडे टाइम्स रिच लिस्ट (Sunday Time Rich List) के अनुसार 2020 में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की कुल संपत्ति से 15 मिलियन पाउंड अधिक थी. फोर्ब्स मैग्जीन के अनुसार, पूरे राजशाही परिवार की कुल संपत्ति 72.5 बिलियन पाउंड यानी 6,631 अरब रुपये से अधिक है. जो की 66 ख़रब रूपए होता है (Queen Elizabeth Net Worth In Rupee)।

कलेक्शन में शामिल थी 10 लाख से अधिक वस्तुएं

Queen Elizabeth Royal Collection: महारानी एलिज़ाबेथ के रॉयल कलेक्शन में हीरे-मोती, जवाहरात, कीमती आर्ट्स, कई महल, महंगे घोड़े, और कारों समेत सोने की बग्गी जैसे 10 लाख कीमती वस्तुएं शामिल हैं, जिसकी अनुमानित कीमत 500 मिलियन डॉलर है। जो की 39 अरब रुपये के हैं।

Next Story