
श्रीलंका के राष्ट्रपति घर छोड़कर भागे! पीएम ने दिया इस्तीफा

Sri Lanka President of ran away from home: श्रीलंका के राष्ट्रपति देश छोड़कर भाग सकते हैं, श्रीलंका में महंगाई की आग लगी है, ऐसे में श्रीलंकाई प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन में कब्जा कर लिया है. राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने अपना आवास छोड़कर कहीं भाग गए हैं. ऐसी अटकले लगाई जा रही हैं की Gotabaya Rajapaksa देश छोड़ कर भाग सकते हैं. वहीं एमरजेंसी मीटिंग के बाद श्रीलंका ने प्रधानमंत्री विक्रम सिंघे ने इस्तीफा दे दिया है।

Sri Lanka Protest: श्रीलंका देश आर्थिक महंगाई से जूझ रहा है, यहां की पारिवारिक राजनीतिक पार्टी ने श्रीलंका का बंटाधार कर दिया है. देश कर्ज में डूबा है और महंगाई चरम पर है. ऐसे में श्रीलंकाई नागरिक देश छोड़ने के लिए मजबूर हो गए हैं. श्रीलंका में सरकार के खिलाफ कई दिनों से प्रदर्शन चल रहा है. ऐसे में शुक्रवार को नाराज प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन में कब्जा कर लिया जिससे श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे को जान बचाकर भागना पड़ा. उनके खिलाफ 'Gota Go Gama' और 'Gota Go Home' के नारे लगाए जा रहे हैं.
श्रीलंका में क्या चल रहा है
Take a look at the crazy lines at the gas pumps in Sri Lanka: pic.twitter.com/mJSOgRl4pO
— Steve Hanke (@steve_hanke) July 8, 2022
What's going on in Sri Lanka: श्रीलंका की लंका लगी हुई है, यहां रोजाना जरूरत में आने वाले संधाधनों की भारी कमी है, इसका इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि श्रीलंकाई आर्मी देश की सरहद में नहीं बल्कि पेट्रोल पंप और राशन के गोदामों की हिफाजत कर रही है. खाने-पीने के सामान से लेकर जरूरत में इस्तेमाल होने वाले सभी तरह के संसाधन लगातार कम होते जा रहे हैं. दूध, चावल, दाल, आटा, गेंहू, तेल, गैस, पेट्रोल, सब्जी, फल, इतने महंगे हो गए हैं कि अमीर आदमी भी इन्हे खरीदने से पहले 10 बार सोचने के लिए मजबूर हो गया है.
श्रीलंका की महंगाई
Sri Lankan inflation Status: श्रीलंका में मई में महंगाई 39.1% थी, जून में बढ़कर 54.6% हो गई, अगर सिर्फ खाद्य महंगाई को देखें तो मई में जो 57.4% थी, वो जून में बढ़कर 80.1% हो गई है। यहां लोगों के पास रसोई में खाना बनाने के लिए LGP तक नहीं है.
Sri Lanka 🇱🇰 Anti Inflation, Anti Govt, Anti Everything 💣This is Passion 💣 When you have nothing left to lose, your ONLY option left is to 𝙍𝙞𝙨𝙚 💣🔥👊 pic.twitter.com/uB7UgfnNhr
— 𝙍𝙄𝙎𝙀𝙈𝙀𝙇𝘽𝙊𝙐𝙍𝙉𝙀 (@risemelbourne) July 9, 2022
श्रीलंका के राष्ट्रपति भवन में प्रदर्शनकारियों का कब्जा
Sri Lanka Anti Inflation Protest: श्रीलंका में प्रदर्शन उग्र हो गया है, यहां महंगाई से जूझ रहे लोगों ने राष्ट्रपति भवन में कब्जा कर लिया है, मजबूरन श्रीलंकाई राष्ट्रपति को अपना सरकारी आवास छोड़ना पड़ा है. राष्ट्रपति Gotabaya Rajapaksa कहां हैं? कहाँ जा रहे हैं, वो देश में हैं या भाग निकलने हैं इसका अपडेट हम आपतक देते रहेंगे।
श्रीलंका राष्ट्रपति भवन वीडियो (Sri Lanka Rashtrapati Bhavan Video)
Sri Lanka Presidential House Video:
#SriLanka:
— Anil Kumar Verma (@AnilKumarVerma_) July 9, 2022
Protesters have taken control of the Presidential Secretariat and President's House, Fort.#SriLankaProtests #SriLankaCrisis #GotabayaRajapaksa #lka #GoHomeGota #July9th pic.twitter.com/aRyBnKpQZ4




