विश्व

14 फरवरी 2046 को धरती से जीवन का हो सकता है विनाश! NASA ने पृथ्वी की तरफ बढ़ते उल्कापिंड को लेकर चेतावनी जारी की

14 फरवरी 2046 को धरती से जीवन का हो सकता है विनाश! NASA ने पृथ्वी की तरफ बढ़ते उल्कापिंड को लेकर चेतावनी जारी की
x
NASA का कहना है कि 14 फरवरी 2046 तक एक विशालकाय उल्कापिंड धरती से टकरा सकता है

Asteroid That Could Hit Earth On Valentine's Day: अमेरिकी स्पेस रिसर्च संस्था यानी NASA ने धरती के संभावित अंत होने की तारीख जारी की है. 14 फरवरी 2046 यानी आज से 23 साल बाद वेलेंटाइंस डे के मौके पर धरती से जीवन का अंत हो सकता है. क्योंकि एक विशालकाय उल्कापिंड तेजी से पृथ्वी की तरफ बढ़ रहा है. और अगर यह उल्कापिंड हमारी पृथ्वी से टकरा गया तो हम इंसानों और इस पृथ्वी में रहने वाले हर जीवित प्राणी के साथ वही होगा जो आज से करोड़ों साल पहले डायनासोर के साथ हुआ था.

जिन लोगों को पृथ्वी से उल्कापिंड टकराने की बात मजाक लगती है, शायद उन्हें मालूम नहीं है कि धरती से कई बार उल्कापिंडों की धातक टक्कर हो चुकी है. आज से 10 करोड़ साल पहले भी एक विशाल उल्कापिंड पृथ्वी से टकराया था जिससे पृथ्वी में रहने वाले लगभग सभी जीवों की मौत हो गई थी. वैसे भी हर रोज़ कोई न कोई छोटे-मोटे उल्कापिंड पृथ्वी में गिरते रहते हैं.

वेलेंटाइंस डे के दिन पृथ्वी से टकरा सकता है उल्कापिंड

NASA के वैज्ञानिकों ने कहा है कि 14 फरवरी 2046 के दिन एक उल्कापिंड पृथ्वी से टकरा सकता है. इस उल्कापिंड का नाम 2023 DW है, जो हाल ही में खोजा गया है और यह 50 मीटर बड़ा है. जो सूर्य की परिक्रमा 271 दिनों में पूरी कर लेता है. फ़िलहाल यह उल्कापिंड पृथ्वी से 2,09,43,701 KM दूर है. जो 88,632KM की स्पीड से आगे बढ़ रहा है.

NASA का कहना है कि संभावना है कि 2023 DW आज से 23 साल बाद 14 फरवरी को पृथ्वी से टकरा सकता है. इसका साइज़ 50 मीटर है लेकिन इसकी स्पीड इतनी तेज़ है कि पृथ्वी से टकराने के बाद यह तबाही मचा सकता है. पृथ्वी के आसपास 1448 एस्टेरोइड हैं जिनकी टकराने की संभावना 0 है मगर इस 2023 DW की संभावना 1 है. ESA यानी यूरोपियन स्पेस एजेंसी का कहना है कि 2023 DW की पृथ्वी से टकराने की संभावना 607 में 1 है.



Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story